Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    सिपाही ने गोली मारकर की आत्महत्या

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 02 Apr 2021 07:16 PM (IST)

    जागरण संवाददाता गाजियाबाद शास्त्रीनगर में संभागीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) के प्रवर्तन विभाग ...और पढ़ें

    News Article Hero Image
    सिपाही ने गोली मारकर की आत्महत्या

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद: शास्त्रीनगर में संभागीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) के प्रवर्तन विभाग में तैनात सिपाही ने शुक्रवार दोपहर बाद घर के बाथरूम में लाइसेंसी पिस्टल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। थाना कविनगर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शुरुआती जांच में पता चला है कि सिपाही अवसादग्रस्त थे और तीन साल से उनका इलाज चल रहा था।

    ----

    बीते दिनों हुआ था तबादला

    बागपत में बड़ौत के मूल निवासी संजीव कुमार तोमर (46) बीते 25 साल से शास्त्रीनगर के डी ब्लाक में रह रहे थे। परिवार में पत्नी सविता, बेटा तुषार व बेटी गिरीशा है। सीओ कविनगर अभय कुमार मिश्र ने बताया कि संजीव शुक्रवार को घर पर ही थे। करीब सवा दो बजे वह बाथरूम में गए, जिसके बाद गोली चलने की आवाज आई। सविता व तुषार पहुंचे तो संजीव लहूलुहान हालत में बाथरूम में पड़े थे। गोली उनके सिर में लगी थी। पुलिस के मुताबिक 17 मार्च को संजीव को शासन ने अमरोहा से हापुड़ संबद्ध कर दिया था। 22 मार्च को उन्होंने हापुड़ में ज्वाइन भी कर लिया था।

    ----

    विभागीय टेंशन ने तो नहीं ले ली जान

    एसएचओ कविनगर अजय कुमार ने बताया कि संजीव अवसादग्रस्त थे और तीन साल से उनका नोएडा के निजी अस्पताल से इलाज चल रहा था। वहीं कुछ सहकर्मियों ने बताया कि संजीव हापुड़ में ज्वाइन करने के बाद ज्यादा परेशान रहने लगे थे। संजीव ने इस संबंध में उन्हें बताया भी था। सूत्रों की माने नई जगह तैनाती के बाद विभागीय टेंशन बढ़ गई थी। आशंका है कि पहले से अवसाद से जूझ रहे संजीव ने इसी कारण ऐसा कदम उठाया।

    ----

    संजीव के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर उनकी लाइसेंसी पिस्टल कब्जे में ले ली है। गोली सिर में लगी है। स्वजन ने संजीव के आत्महत्या की सूचना दी थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर छानबीन कर आगे की कार्रवाई करेंगे।

    - अभय कुमार मिश्र, सीओ कविनगर।