भोजपुर थाने के सभी पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट आई नेगेटिव
संवाद सहयोगी मोदीनगर भोजपुर थाने में तैनात सभी पुलिसकर्मियों की सोमवार को कोरोना जांच ह
संवाद सहयोगी, मोदीनगर :
भोजपुर थाने में तैनात सभी पुलिसकर्मियों की सोमवार को कोरोना जांच हुई। सभी की रिपोर्ट नेगेटिव रही। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एंटीजन किट से सभी की जांच हुई।
इस बारे में अस्पताल के प्रभारी डॉ. नीरज कुमार ने बताया कि सोमवार को अस्पताल में थाने के पुलिसकर्मियों समेत 67 से अधिक कोरोना जांच हुईं, जिनमें कोई संक्रमित सामने नहीं आया। इसकी सूचना जिलास्तर को भेज दी गई है। गौर हो, कि कुछ दिन पहले भोजपुर थाने में प्रभारी समेत 10 पुलिसकर्मियों में कोरोना की पुष्टि हुई थी, जिसके बाद सभी होम क्वारंटाइन हो गए थे। अब सभी की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
उधर, मोदीनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को 187 कोरोना की जांच हुई, जिनमें 13 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई। सभी मोदीनगर की ही अलग-अलग कॉलोनियों के रहने वाले हैं। अस्पताल के प्रभारी डॉ. कैलाश चंद ने बताया कि 13 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। इसके अलावा सोमवार को भी मोदीनगर थाने में तैनात किसी अन्य पुलिसकर्मी की कोरोना जांच नहीं हुई, जबकि शनिवार को मोदीनगर थाने में दो पुलिसकर्मियों में कोरोना की पुष्टि हुई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।