Ghaziabad News: एक ही प्लॉट को दो अलग-अलग व्यक्तियों को बेचा, प्रॉपर्टी डीलर के खिलाफ मुकदमा दर्ज
गाजियाबाद के लोनी में एक प्रॉपर्टी डीलर ने एक ही प्लॉट को दो अलग-अलग व्यक्तियों को बेच दिया। हरियाणा के अनिल कुमार ने शिकायत दर्ज कराई कि उन्होंने 28 लाख रुपये में एक प्लॉट खरीदा था, लेकिन जब वे निर्माण कराने गए तो पता चला कि वही प्लॉट किसी और को भी बेचा गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
-1764574791112.webp)
गाजियाबाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जागरण
संवाद सहयोग, लोनी (गाजियाबाद)। गाजियाबाद में लोनी थाना क्षेत्र की करतार नगर कॉलोनी में एक प्लॉट काे धोखाधड़ी कर अलग-अलग दो व्यक्तियों को बेच दिया गया। पीड़ित ने मामले में प्रॉपर्टी डीलर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
हरियाणा सोनीपत के गांव करेवडी निवासी अनिल कुमार ने दो वर्ष पूर्व दिल्ली दल्लूपुरा वसुंधरा एनक्लेव निवासी मुकेश कुमार से करीब 28 लाख रुपये में डेढ़ सौ वर्ग गज का प्लॉट खरीदा था।
उन्होंने बताया कि प्लॉट खरीदने के बाद रजिस्ट्री करा ली थी। कुछ दिन पहले वह प्लॉट में निर्माण कार्य कराने के लिए गए तो देखा कि प्लॉट पर किसी के द्वारा चार दीवारी की जा चुकी थी। उन्होंने मामले की जानकारी की तो पता चला कि प्रॉपर्टी डीलर ने लोनी थाना क्षेत्र के सिरौली गांव निवासी योगेंद्र को भी बैनामा कर रखा है। जिस पर उन्हें अपने साथ हुई धोखाधड़ी का पता चला।
उन्होंने आरोप लगाया कि प्रॉपर्टी डीलर ने कुछ अन्य लोगों के साथ भी धोखाधड़ी की हुई है। इसके बाद उन्होंने पुलिस से शिकायत की।
यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में दर्दनाक हादसा, पुल की रेलिंग तोड़ नीचे गिरी तेज रफ्तार कार; एक की मौत
एसीपी लाेनी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।