गाजियाबाद में नींद की झपकी आने से आरओबी की रेलिंग तोड़ 30 फुट नीचे गिरी कार, पिता की मौत और बेटा घायल
गाजियाबाद में एक दर्दनाक हादसे में, एक तेज रफ्तार कार पुल की रेलिंग तोड़कर नीचे गिर गई। इस दुर्घटना में कार सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
-1764557086344.webp)
हादसाग्रस्त कार को देखते लोग। फोटो- जागरण
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। हापुड़ रोड पर सोमवार तड़के सिहानी गेट थाने के सामने तेज रफ्तार कार रेलिंग तोड़कर करीब 30 फुट नीचे गिर गई। हादसे में संजय नगर की जागृति विहार कॉलोनी निवासी 55 वर्षीय रमेश सिंह की मौत हो गई जबकि उनका पुत्र प्रिंस घायल हो गया। कार प्रिंस चला रहा था।
एसीपी नंदग्राम उपासना पांडेय का कहना है कि पिता पुत्र डिजायर कार से एटा से वापस लौट रहे थे। कार चलाते हुए प्रिंस को नींद की झपकी आने की वजह से हादसा होना लग रहा है। हादसा पुराने बस अड्डे से हापुड़ चुंगी जाने वाली लेन पर हुआ।
पुलिस का कहना है कि हादसा तड़के करीब चार बजे हुआ है। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि वह रेलिंग तोड़ने के बाद करीब 20 मीटर दूर जाकर गिरी । पुलिस का कहना है कि कार में पिता पुत्र सवार थे। कार जागृति विहार संजय नगर निवासी प्रिंस चला रहा था।
कार अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़ते हुए नीचे पीडब्लूडी ऑफिस परिसर में जाकर गिरी। हादसे में प्रिंस के पिता 48 वर्षीय राकेश सिंह की मौत हो गई है। शुरुआती जांच में कार की रफ्तार तेज होने की वजह से चालक प्रिंस का कार पर नियंत्रण खोना माना जा रहा है।
यह भी पढ़ें- Ghaziabad Accidents: कोहरे में छोटी सी गलती से हो सकते हैं बड़े हादसे, रॉन्ग साइड गाड़ी चलाने से होते हैं हादसे
यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में तेज रफ्तार ट्रक का कहर, बाइक सवार दंपती को मारी टक्कर; पति की मौत और पत्नी गंभीर रूप से घायल
अज्ञात वाहन की चपेट में आकर युवक की मौत
उधर, अन्य घटना में मुरादनगर थाना क्षेत्र में शनिवार रात को पाइपलाइन मार्ग पर हुए हादसे में तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई। मृतक के स्वजन ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस वाहन चालक की तलाश कर रही है। थाना क्षेत्र की महजनान कालोनी में सुरेश कुमार अपने परिवार के साथ रहते हैं।
शनिवार रात को उनका 30 वर्षीय पुत्र नीरज उर्फ मोनू किसी काम के चलते पाइनलाइन मार्ग की ओर गया था। देर रात साढ़े दस बजे वह मकरेडा की ओर आते एक तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आ गया। हादसे मे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। अज्ञात वाहन चालक मौके से भाग निकलने में कामयाब हो गया।
हादसे की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस टीम मौके पर पहुंची और युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस ने मृतक के स्वजन को हादसे के बारे में सूचित किया। युवक की मौत के बारे में पता चलने पर उसके स्वजन का बुरा हाल हो गया। मृतक के पिता ने वाहन चालक के खिलाफ शिकायत की है। पुलिस अज्ञात वाहन चालक की तलाश कर रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।