Ghaziabad News: ससुराल वालों के उत्पीड़न और मारपीट से आहत होकर महिला ने दी जान, केस दर्ज
गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन में एक महिला ने उत्पीड़न और मारपीट से तंग आकर आत्महत्या कर ली है। मृतका के पिता ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है जिसमें पति समेत उसके ससुराल के सात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है।

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन निवासी महिला की नौ अप्रैल को जहरीला पदार्थ पीकर आत्महत्या किए जाने के मामले में मृतका के पिता ने ससुराल पक्ष पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। मृतका के पिता का आरोप है कि उनकी बेटी को शादी के बाद से ही ससुराल में दहेज के लिए परेशान किया जाता था। उनकी बेटी से मारपीट की जाती थी। जिससे आहत होकर उनकी बेटी ने आत्महत्या की है।
राजनगर एक्सटेंशन स्थित आफिसर सिटी निवासी प्रमोद कुमार के मुताबिक उनकी बेटी मीनू मित्तल की शादी 15 अप्रैल 2015 को दिल्ली के विश्वास नगर निवासी अंकित जैन के साथ हुई थी। शादी के बाद दोनों के दो बच्चे भी हैं। शादी के कुछ समय बाद ही मीनू को ससुराल में परेशान किया जाने लगा। इस संबंध में शहादरा थाने में रिपोर्ट भी दर्ज करवाई गई थी।
पति और ससुराल वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
इसके अलावा भी कई बार उनकी बेटी की ओर से विभिन्न थानों में पति और ससुराल वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई गई। नंदग्राम थाने में दहेज उत्पीड़न की भी रिपोर्ट दर्ज करवाई गई। अदालत के आदेश के पालन में मीनू अपने पति के साथ रह रही थी। उनका आरोप है कि अंकित का किसी और महिला से अफेयर चल रहा था। परेशान होकर मीनू बच्चों के साथ उनके पास आकर रहने लगी थी।
अंकित ने मीनू को फोन करके बुरी तरह से प्रताड़ित किया
आरोप है कि आठ अप्रैल की रात में अंकित ने मीनू को फोन करके बुरी तरह से प्रताड़ित किया और आत्महत्या के लिए उकसाया। नौ अप्रैल की सुबह मीनू को फिर उसके पति ने आत्महत्या के लिए उकसाया था। इससे परेशान होकर मीनू ने हारपिक पी लिया। गंभीर हालत में मीनू को उन्होंने मेरठ रोड स्थित अस्पताल में भर्ती कराया था जहां इलाज के दौरान देर रात मीनू ने दम तोड़ दिया।
मामले में प्रमोद कुमार की ओर से पति अंकित जैन, सास सीमा जैन, ननद दीप्ति जैन, नेहा जैन, ननदोई अमित जैन, मोहित जैन, भांजा वंश जैन के खिलाफ पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद शीघ्र उचित कार्रवाई की जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।