Ghaziabad News: तारीख पे तारीख... न बना चार्जिंग स्टेशन और न ही मिल सकीं ई-बसें
साहिबाबाद में ई-बसों के लिए चार्जिंग स्टेशन का निर्माण अभी तक अधूरा है जिससे ई-बसों की शुरुआत में देरी हो रही है। क्षेत्रीय अधिकारी बिजली कनेक्शन लेने में भी विफल रहे हैं। अधिकारी कई बार ई-बसों के जल्द आने का दावा कर चुके हैं लेकिन योजना अभी तक पूरी नहीं हो पाई है जिससे यात्रियों को परेशानी हो रही है।

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद (गाजियाबाद)। तारीख पे तारीख मिल रही है, लेकिन अभी तक न तो ई-बसों के लिए चार्जिंग स्टेशन बन सका है और न ही अभी तक जिले को ई-बसें मिल सकी हैं। सबसे बड़ी लापरवाही क्षेत्रीय अधिकारी कर रहे हैं। वह अभी तक ई-बस चार्जिंग स्टेशन बनाना तो दूर बिजली कनेक्शन नहीं ले सके हैं।
वहीं, जनवरी से लेकर अभी जल्द ई-बसों के आने का अधिकारी पांच बार दावे कर चुके हैं। इससे यात्रियों की ई-बसों की सुविधा मिलने की तारीख बढ़ती जा रही है।
एक वर्ष तीन माह बीत चुके
दिसंबर 2023 में उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) ने नगर विकास विभाग की तर्ज पर गाजियाबाद से 38 ई-बस संचालित करने की योजना तैयार की थी। इन बसों का संचालन दूसरे शहरों के लिए होना था। करीब एक वर्ष तीन माह बीत चुके हैं, अभी तक साहिबाबाद डिपो पर चार्जिंग स्टेशन बनाने के लिए जमीन व मार्गों का सर्वे के अलावा कोई कार्य नहीं किया जा सका है। जबकि रोडवेज के अधिकारियों ने उसी दौरान ही तैयारी शुरू कर दी थीं।
अधिकारी केवल कर रहे बैठक
मुख्यालय व रीजन के अधिकारियों ने डिपो का निरीक्षण भी किया था। विद्युत निगम भी तीन बार बिजली व्यवस्था करने के लिए एस्टीमेट तैयार करके दे चुका है। लेकिन अभी तक भी कोई कार्य कागजों से जमीन पर नहीं उतर सका है। बिजली कनेक्शन के लिए भी रोडवेज व विद्युत निगम के अधिकारी केवल बैठक कर रहे हैं।
बीते वर्ष सितंबर में रूट मैप हो चुका है तैयार
ई-बसों के संचालन के लिए बीते वर्ष सितंबर में 30 से अधिक रूटों का सर्वे किया गया था, जिनमें से 12 रूट निर्धारित कर अंतिम प्रस्ताव मुख्यालय को भेजा गया। बसों का संचालन दिल्ली के कश्मीरी गेट, आनंद विहार व कौशांबी डिपो से किया जाना है। अगर ई-बसों का संचालन गर्मी शुरू होने से पहले कर दिया जाता तो इससे विभिन्न शहरों के लिए जाने वाले यात्रियों को राहत मिल जाती। क्योंकि ये सभी बसें वातानुकूलित हैं।
यह भी पढ़ें- Gurugram News: 2 दिन के रिमांड पर वकील, 5.5 करोड़ से जुड़ा है मामला; पूछताछ में खुल सकते हैं बड़े राज
डिपो वार इस तरह होगा बसों का संचालन
- कश्मीरी गेट से नजीबाबाद 8
- आनंद विहार से कासगंज 4
- कौशांबी डिपो से कासगंज 4
- कौशांबी से मुरादाबाद 8
- कश्मीरी गेट से मुजफ्फरनगर 4
- कौशांबी डिपो से मुजफ्फरनगर 4
विद्युत कनेक्शन के लिए बिजली विभाग को 50.67 लाख की राशि जमा कर चुके हैं। विद्युत निगम जरूरी सामान भी ले आया है। जल्द ही कार्य शुरू हो जाएगा। इस माह के अंत तक बसों के आने की उम्मीद है। बस अलाट हो चुकी हैं। - राजेश कुमार, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक, साहिबाबाद डिपो

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।