Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ghaziabad: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर पैंट उतार अश्लील हरकत करने वाले को पकड़ने दौड़ी महिला, हादसे में गई जान

    By Jagran NewsEdited By: Geetarjun
    Updated: Wed, 27 Sep 2023 07:17 PM (IST)

    मसूरी थानाक्षेत्र में घास काटने गई दो महिलाओं के साथ एक युवक अश्लील हरकत करने लगा उसे पकड़ने के लिए दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे (डीएमई DME) पर दौड़ीं दो महिलाओं में से एक की हादसे में मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। यह घटना तब हुई जब महिलाएं घास काटने के लिए जा रही थीं।

    Hero Image
    दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर पैंट उतार अश्लील हरकत करने वाले को पकड़ने दौड़ी महिला, हादसे में गई जान।

    गाजियाबाद, जागरण संवाददाता। मसूरी थानाक्षेत्र में घास काटने गई दो महिलाओं के साथ एक युवक अश्लील हरकत करने लगा, उसे पकड़ने के लिए दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे (डीएमई, DME) पर दौड़ीं दो महिलाओं में से एक की हादसे में मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नाहल गांव में रहने वाले युवक ने बताया कि उनकी पत्नी पड़ोस में रहने वाली महिला के साथ रोजाना की तरह नौ सितंबर को दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे (Delhi Meerut Expressway) के पास घास काटने गई थीं। दोपहर एक बजे एक्सप्रेस-वे से गुजर रहा एक बाइक सवार महिलाओं को देखकर रुका।

    पैंट उतारकर करने लगा गंदी हरकत

    एक्सप्रेस-वे पर बाइक खड़ी कर वह नीचे उतरा और महिलाओं को देखकर पैंट उतारकर अश्लील हरकत करने लगा। महिलाओं ने विरोध किया तो गंदी बातें बोलने लगा। दोनों महिलाएं उसे पकड़ने के लिए दौड़ीं तो वह एक्सप्रेस-वे पर चढ़ा और बाइक लेकर जाने लगा।

    कार ने मारी टक्कर

    महिलाएं उसके पीछे भागीं, तभी पीछे से आ रही एक कार ने शिकायतकर्ता की पत्नी को टक्कर मार दी। इस दौरान दूसरी कार वालों द्वारा रोके जाने पर आरोपित कार चालक महिला को उपचार के लिए मणिपाल अस्पताल लेकर गया। हालत गंभीर होने पर महिला को उपचार के लिए जीटीबी अस्पताल रेफर किया गया, जहां उपचार के दौरान महिला की मृत्यु हो गई।

    पहले भी अश्लील हरकत कर चुका है आरोपी

    शिकायतकर्ता ने बताया कि अश्लील हरकत करने वाला युवक पहले भी कई बार वहां पर आया था, इसकी शिकायत भी उनकी पत्नी ने की थी। वह दो बार उसे पकड़ने भी गए, लेकिन तब वह नहीं मिला था।

    ये भी पढ़ें- दिल्ली मेरठ मार्ग पर काफी दूर तक ट्रैक्टर ने बाइक को घसीटा, दो पक्षों के लोग भिड़े; जाम की बनी स्थिति

    एक्सफ्रेस-वे पर दोपहिया वाहन हैं प्रतिबंधित

    उन्होंने बताया कि दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर दोपहिया वाहन लेकर जाना प्रतिबंधित है, इसके बावजूद एनएचएआई व पुलिस की लापरवाही से वहां पर अक्सर बाइक सवार आता था। एसीपी मसूरी ने बताया कि शिकायत के आधार पर बाइक सवार युवक और कार चालक के खिलाफ छेड़खानी, गैर इरादतन हत्या सहित अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है।

    ये भी पढ़ें- गाजियाबाद में पुलिस की करतूत, छेड़खानी की शिकायत करने पहुंची महिला को निवाड़ी रोड चौकी से भगाया