Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ghaziabad News: पति से कहासुनी के बाद सोसायटी की 10वीं मंजिल से कूदकर महिला ने दी जान, विदेश में रहता है बेटा

    By Avaneesh kumar MishraEdited By: Aditi Choudhary
    Updated: Mon, 10 Oct 2022 10:54 AM (IST)

    Ghaziabad News उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक महिला ने पति से मामूली कहासुनी के बाद सोसायटी की 10वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना सोमवार सुबह 7 बजकर 45 मिनट की है। महिला अपने पति के साथ सोसायटी के फ्लैट में रहती थी।

    Hero Image
    Ghaziabad News: इमारत के 10वीं मंजिल से कूदकर महिला ने दी जान (सांकेतिक तस्वीर)

    गाजियाबाद, जागरण डिजिटल डेस्क। Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक महिला ने  पति से मामूली कहासुनी के बाद सोसायटी की 10वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना सोमवार सुबह 7 बजकर 45 मिनट की है। महिला अपने पति के साथ सोसायटी के फ्लैट में रहती थी। महिला की मौत के बाद सोसायटी में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विदेश में रहता है महिला का बेटा

    बताया जा रहा है कि 54 वर्षीय तापुसी साधु अपने पति के साथ गाजियाबाद स्थित इंदिरापुरम कोतवाली क्षेत्र स्थित जयपुरिया सनराइज ग्रीन्स सोसायटी में प्रथम तल पर रहती थी। दंपति का बेटा नीदरलैंड में रहता है। पुलिस के अनुसार, सोमवार सुबह किसी बात को लेकर पति-पत्नी में कहासुनी हुई। उसके बाद तापुसी 10वीं मंजिल पर चली गई और वहां से छलांग लगा दी।

    पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव

    इतनी ऊंचाई से गिरने के कारण महिला की मौके पर मौत हो गई। महिला की मौत की खबर सोसायटी में पता लगते ही हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पर इंदिरापुरम कोतवाली पुलिस पहुंच मौके पर गई। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। मामले की छानबीन शुरू कर दी है। इंदिरापुरम कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देवपाल सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

    बिहार में गाजियाबाद पुलिस पर हमला कर आरोपित को छुड़ाया, महिला को गंदे वीडियो भेजने वाले को पकड़ने आए थे जवान

    Ghaziabad: गर्भ में बेटी का पता चलने पर पति ने पेट में मारी लात, हुआ गर्भपात; फिर से गर्भवती होने पर खिलाई दवा

    comedy show banner
    comedy show banner