Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'पत्नी करती है पिटाई... जिंदा जलाने की देती है धमकी', परेशान पति ने डीएम को सुनाई जुल्म की दास्तान

    Updated: Sun, 13 Apr 2025 06:28 PM (IST)

    टीला मोड़ थाना क्षेत्र में निश्चल गौतम नामक व्यक्ति ने डीएम से शिकायत की कि उसकी पत्नी शिल्पा और उसके परिवार वाले उसे पीटते हैं जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हैं और जिंदा जलाने की धमकी देते हैं। पुलिस ने पहले इस मामले को आपसी विवाद बताकर नजरअंदाज कर दिया लेकिन डीएम के आदेश पर अब सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

    Hero Image
    पत्नी से परेशान पति ने डीएम से लगाई सुरक्षा की गुहार।

    जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। डीएम साहब, पत्नी मेरी बहुत पिटाई करती है, पिछले दिनों में मेरे खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया और उसने अपने स्वजनों के साथ मिलकर दो घंटे तक पिटाई की, इतना ही नहीं पत्नी मुझे जिंदा जलाने की धमकी भी देती है। टीला मोड़ थाना क्षेत्र में रहने वाले निश्चल गौतम ने पुलिस को शिकायत करने पर कार्रवाई न होने के बाद डीएम दीपक मीणा को खुद पर हो रहे जुल्मों के बारे में बताया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उनका आरोप है कि शिकायत करने पर पुलिस इसे आपसी मामला बता नजरअंदाज कर देती है। डीएम के आदेश पर टीला मोड़ पुलिस ने सात आरोपितों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है।

    25 फरवरी को पत्नी शिल्पा के साथ झगड़ा हुआ

    पुलिस को दी तहरीर में निश्चल गौतम ने बताया कि 25 फरवरी को पत्नी शिल्पा के साथ झगड़ा हुआ था। तब पत्नी ने उनके खिलाफ दिल्ली के हर्ष विहार थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया था। उन्होंने मामले में बयान भी दर्ज करा दिए। दो मार्च की सुबह करीब 10 बजे पत्नी शिल्पा अपनी मां संजू बाला, भाई ललित व विकास, बहन पारुल, जीजा संदीप के साथ घर पहुंची और कमरे में बंद करके पिटाई की।

    जातिसूचक शब्दों के साथ दो घंटे तक किया प्रताड़ित

    जातिसूचक शब्दों के साथ दो घंटे तक उसे प्रताड़ित किया गया और वीडियो भी बना लिया। उनका आरोप है कि पत्नी चार साल के बेटे को भी मारने की धमकी देती है। सात मार्च को उन्होंने इसकी शिकायत टीला मोड़ थाने में की। पिंक बूथ पुलिस ने मामले की जांच की लेकिन बाद में पुलिस ने आपसी विवाद बताकर मामला टाल दिया।

    पीड़ित ने पिछले दिनों डीएम कार्यालय में पहुंचकर जब अपनी बात रखी तब मुकदमा दर्ज हुआ। एसीपी शालीमार गार्डन सलोनी अग्रवाल ने बताया कि दिल्ली के हर्ष विहार निवासी शिल्पा समेत सात स्वजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

    यह भी पढे़ं- Heat Wave क्या है और इससे कैसे बचें? गाजियाबाद समेत UP के 25 जिले अतिसंवेदनशील घोषित