Move to Jagran APP

Section 144: जानिए क्या है धारा 144 और ये क्यों लगाई जाती है? उल्लंघन करने पर कितनी होती है सजा, जानिए सब कुछ

What is Section 144 श में कहीं भी सुरक्षा की दृष्टि को लेकर संदेह होता है उसके लिए धारा-144 लागू किया जाता है। कहीं विधान सभा लोक सभा या पंचायत चुनाव हों या फिर कैसे भी चुनाव हों तब भी धारा-144 लागू की जाती है।

By Geetarjun GautamEdited By: Published: Fri, 03 Jun 2022 11:16 PM (IST)Updated: Fri, 03 Jun 2022 11:16 PM (IST)
जानिए क्या है धारा 144 और ये क्यों लगाई जाती है?

गाजियाबाद, जागरण डिजिटल डेस्क। देश में कहीं भी सुरक्षा की दृष्टि को लेकर संदेह होता है, उसके लिए धारा-144 लागू किया जाता है। कहीं, विधान सभा, लोक सभा या पंचायत चुनाव हों या फिर कैसे भी चुनाव हों, तब भी धारा-144 लागू की जाती है। साथ ही कहीं अगर बवाल, हिंसा या दंगा हो जाए तो धारा-144 लागू की जा सकती है। इससे लोगों को एक साथ रहने की आजादी नहीं रहती है। तो आइए आपको बताते हैं कि क्या है धारा 144 और इसे लागू कौन करत है। अगर लागू हो जाए तो लोगों को क्या करना चाहिए।

loksabha election banner

जाने क्या है धारा 144 और इसे लागू क्यों किया जाता है

धारा 144 का मुख्य मकसद कई लोगों को एक जगह पर इकट्ठा होने से रोकना है शासन यह धारा तब लागू करती है जब लोगों की कट्टा होने से कोई खतरा हो सकता है।

  • क्या है धारा 144 और कब लगाई जाती है

  • धारा लागू करने के लिए इलाके के जिलाधिकारी द्वारा एक नोटिफिकेशन जारी किया जाता है।
  • सीआरपीसी की धारा 144 शांति कायम करने या किसी आपात स्थिति से बचने के लिए लगाई जाती है।
  • किसी तरह के सुरक्षा, स्वास्थ्य संबंधी खतरे या दंगे की आशंका हो।
  • धारा 144 जहां लगती है, उस इलाके में 5 या उससे ज्यादा आदमी एक साथ जमा नहीं हो सकते।
  • धारा लगने के बाद जरूरत पड़ने पर इंटरनेट सेवाओं को बंद किया जा सकता है।
  • इलाके में हथियारों के ले जाने पर भी पाबंदी होती है।

धारा 144 का उल्लंघन करने पर सजा का प्रावधान

गैरकानूनी तरीके से इकट्ठे होने पर किसी भी व्यक्ति के खिलाफ दंगे में शामिल होने के लिए मामला दर्ज किया जा सकता है। इसके लिए अधिकतम 3 साल कैद की सजा हो सकती है।

  • क्या धारा 144 का मतलब कर्फ्यू होता है?

  • सेक्शन 144 और कर्फ्यू एक चीज नहीं है।
  • दूसरी ओर कर्फ्यू लोगों को एक विशेष समय के लिए घर के अंदर रहने का आदेश देता है। इसलिए अधिकारी कुछ निश्चित समय के लिए कर्फ्यू लगा सकते हैं। समय इसमें काफी महत्वपूर्ण होता है। हालांकि यदि आवश्यक हो तो अधिक कर्फ्यू की अवधि को बढ़ा भी सकते हैं।
  • यदि आप कर्फ्यू के दौरान बाहर निकलना चाहते हैं. तो आपको स्थानीय पुलिस से पूर्व अनुमोदन की आवश्यकता होती है।
  • कर्फ्यी के दौरान सिर्फ आवश्यक सेवाओं को ही चालू रखने की अनुमति दी जाती है। इस दौरान ट्रैफिक पर भी पूरी तरह से पाबंदी रहती है।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.