'मुसलमानों का वोट लेकर नोट कमाने वाले...', वक्फ बिल पर शाजिया इल्मी ने कही बड़ी बात
वक्फ बिल में संशोधन का विरोध करने वालों पर भाजपा प्रवक्ता शाजिया इल्मी ने निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ये वे लोग हैं जो मुसलमानों के वोटों का इस्तेमाल करके उन्हें धोखा देते हैं और पैसा कमाते हैं। उन्होंने विपक्ष पर आरोप लगाया कि वे इस बिल को राजनीतिक रंग देकर हिंदू-मुस्लिम मुद्दा बना रहे हैं जबकि सच्चाई यह है कि संशोधन से मुसलमानों को ही फायदा होगा।
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। वक्फ बिल में संशोधन का विरोध वे लोग कर रहे हैं जो मुसलमानों का वोट लेकर उन्हें ठगते हैं और फिर पैसा कमाते हैं। देश में 22 करोड़ मुसलमान हैं, लेकिन इसका विरोध सिर्फ 500 ऐसे परिवार कर रहे हैं जो खुद आर्थिक रूप से मजबूत हैं और वक्फ की जमीन बेचकर, पट्टे पर देकर और कालाबाजारी कर अपनी जेबें भर रहे हैं।
यह बात भाजपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता शाजिया इल्मी ने सोमवार को कवि नगर स्थित रामलीला मैदान के जानकी भवन में वक्फ जनजागरण अभियान के तहत आयोजित प्रबुद्ध संवाद कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए कही।
अन्य पार्टियों ने मुस्लिमों के लिए क्या किया- इल्मी
उन्होंने कहा कि मुसलमानों को कांग्रेस, सपा, आम आदमी पार्टी, एआईएमआईएम और वक्फ का विरोध करने वाले अन्य दलों के नेताओं से पूछना चाहिए कि उन्होंने मुसलमानों के लिए क्या किया है। नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने मुस्लिम महिलाओं के लिए तीन तलाक कानून बनाया। विपक्ष ने उस मुद्दे पर भी मुसलमानों को भड़काया, सीएए के मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन किए गए और लोगों से झूठ बोला गया कि इससे मुसलमानों की नागरिकता चली जाएगी, जबकि ऐसा नहीं हुआ।
इसी तरह अब वक्फ बिल में संशोधन पर मुसलमानों से झूठ बोला जा रहा है कि उनकी जमीनें छीन ली जाएंगी, कब्रिस्तान और मस्जिदें छीन ली जाएंगी, जबकि सच्चाई यह है कि ऐसा नहीं होगा। उन्होंने कहा कि यह वादा है कि मुसलमानों की जमीनें और धार्मिक स्थल सुरक्षित रहेंगे लेकिन भ्रष्टाचार करने वाले सुरक्षित नहीं रहेंगे। भाजपा इस बात को शहर से गांव और घर-घर तक ले जाएगी ताकि लोग विपक्ष द्वारा फैलाए जा रहे झूठ से सतर्क रहें।
विपक्ष हिंदू बनाम मुस्लिम करना चाहता है- इल्मी
विपक्ष वोट बैंक की राजनीति के लिए इस बिल को राजनीतिक और इस्लामी रंग देकर हिंदू बनाम मुस्लिम का मुद्दा बनाना चाहता है। जबकि विपक्ष से पूछा जाना चाहिए कि इतने सालों में वक्फ की जमीन पर कितने स्कूल, यूनिवर्सिटी, कॉलेज, अस्पताल खुले हैं। अब वक्फ बिल में संशोधन से ये सुविधाएं मिलेंगी, इससे मुसलमानों को फायदा होगा। इस दौरान भाजपा के महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल, पूर्व मेयर आशु वर्मा, आशा शर्मा समेत अन्य नेता मौजूद रहे।
कश्मीर में निर्दोष पर्यटकों पर हमला आतंकियों के अंत की शुरुआत: शाजिया इल्मी ने कहा कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर विपक्ष का रोना अफसोस की बात है। विपक्ष ने भाजपा के खिलाफ बोला, लेकिन प्रधानमंत्री के खिलाफ बोलकर वे ऐसे समय में भारत सरकार को कटघरे में खड़ा करने का काम कर रहे हैं, जब अंतरराष्ट्रीय समुदाय की नजर भारत पर है।
निश्चित तौर पर भारत को इस हमले के जवाब में जो करना होगा, वह करेगा, यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जवाब की तैयारी पूरी है, कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। लेकिन क्या किया जाएगा, कब किया जाएगा, यह भारतीय जल, थल और वायु सेना के साथ देश के रक्षा सलाहकार मिलकर तय करेंगे। पूरे देश को पीएम की प्रतिबद्धता पर भरोसा है।
इल्मी ने बताईं मुस्लिमों की मंशा
उन्होंने कहा कि हमले के पीछे की मंशा देश में हिंदू और मुस्लिमों के बीच बात करना था। जिस तरह से निर्दोष पर्यटकों से उनका धर्म पूछकर और उनके कपड़े उतरवाकर उन पर हमला किया गया, इससे ज्यादा शर्मनाक कोई हरकत नहीं हो सकती। आतंकियों के कारण ही कश्मीर ने खुशहाली नहीं देखी है। कश्मीर के लोगों को पर्यटकों का महत्व पता चल गया है, आम कश्मीरी भी इस हमले से रो रहा है। यह हमला निश्चित रूप से आतंकवादियों के अंत की शुरुआत है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।