गाजियाबाद में विनोद हत्याकांड का खुलासा, पत्नी को गाली देने पर गुस्साया था मोहित; डंडे से सिर पर किया था वार
मुरादनगर में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपित मोहित को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि शराब पीने के दौरान विवाद हुआ था। विनोद उसकी पत्नी को गाली दे रहा था। गुस्से में उसने विनोद के सिर में डंडा मार दिया जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हुआ डंडा बरामद कर लिया है।

संवाद सहयोगी, मुरादनगर। रावली कलां गांव में हुई युवक की हत्या के मामले का मुरादनगर पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए आरोपित मोहित को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि साथ में शराब पीने के दौरान विनोद उनकी पत्नी को गाली देने लगा था। गुस्से में उसने विनोद के सिर में डंडा मार दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। हत्या में इस्तेमाल हुआ डंडा पुलिस ने बरामद कर लिया है। रावली कलां गांव में रहने वाले विनोद कुमार की बुधवार सुबह मौत हो गई थी।
मृतक के पिता ओमवीर ने पड़ोस में रहने वाले युवक पर उनके बेटे की पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आरोपित के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। बृहस्पतिवार को मामले का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने आरोपित मोहित को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि मंगलवार रात वह और विनोद और साथ बैठकर शराब पी रहे थे।
गुस्से में विनोद के सिर पर डंडे मार दिया
इस दौरान किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। विनोद उसकी पत्नी को गाली देने लगा। गुस्से उसने विनोद के सिर पर डंडे से प्रहार किया। विनोद डंडा लगने के कारण नीचे गिर गया और उसका सिर जीने की सीढ़ी से टकरा गया, जो कि गंभीर चोट का कारण बना। उसने बेहोश युवक को घर ले जाकर बिस्तर में लिटा दिया और वहां से भाग गया।
एसीपी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपित की निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल डंडा भी बरामद करा लिया गया है।
संदिग्ध परिस्थितियों में महिला लापता
कोतवाली क्षेत्र की एक कॉलोनी से बुधवार को महिला संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। स्वजन ने अनहोनी की आशंका जताते हुए थाने में शिकायत दी है। पुलिस तलाश कर रही है। एक कॉलोनी के रहने वाले व्यक्ति कामगार है। उनकी पत्नी गृहिणी हैं। उनके मुताबिक, वे बुधवार को दवा लेने के लिए घर से निकली थी, लेकिन शाम तक भी घर नहीं लौटी। स्वजन ने आसपास में पता किया। उन्हें कॉल भी की, लेकिन नंबर बंद था। जब कहीं से भी जानकारी नहीं मिली तो थाने में शिकायत दी। स्वजन को डर है कहीं महिला के साथ कोई अनहोनी ना हो गई हो। पुलिस गुमशुदगी दर्ज कर तलाश में जुट गई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।