Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा युवा मोर्चा पदाधिकारी पर गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई, कार्यकर्ताओं ने प्रशासन पर लगाए ये आरोप

    भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के गाजियाबाद स्थित खोड़ा मंडल अध्यक्ष पर गाजियाबाद पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की है जिसके चलते पार्टी के कार्यकर्ताओं में रोष है। भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि अनुज कसाना को थाने में वेरिफिकेशन के नाम पर बुलाया गया था और बाद में उन पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई।

    By Pooja Tripathi Edited By: Pooja Tripathi Updated: Thu, 02 Jan 2025 02:29 PM (IST)
    Hero Image
    भारतीय जनता युवा मोर्चा के खोड़ा मंडल अध्यक्ष अनुज कसाना पर कार्रवाई के खिलाफ नारेबाजी करते कार्यकर्ता। जागरण

    जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। भारतीय जनता युवा मोर्चा के खोड़ा मंडल अध्यक्ष अनुज कसाना पर गैंगस्टर एक्ट पर हुई कार्रवाई के विरोध में बृहस्पतिवार को माेर्चा के पदाधिकारियों व भाजपाइयों ने इंदिरापुरम कोतवाली का घेराव कर दिया।

    पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक कोतवाली के गेट पर बैठे रहे। शहर विधायक संजीव शर्मा ने चौकी प्रभारी को हटाने की मांग रखी। सहायक पुलिस आयुक्त इंदिरापुरम के आश्वासन के बाद धरना समाप्त हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के मुताबिक, अनुज और भाई अमित कसाना थाना खोड़ा में रंगदारी, अपहरण, बंधक बनाकर मारपीट करने के मामले दर्ज हैं।

    तीन के खिलाफ हुई कार्रवाई

    खोड़ा थाने से दोनों भाइयों समेत तीन के खिलाफ बुधवार रात को गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की गई। विवेचना थाना प्रभारी निरीक्षक इंदिरापुरम रवेंद्र गौतम को दी गई।

    इंदिरापुरम कोतवाली पुलिस ने बुधवार रात को अनुज को गिरफ्तार कर लिया। मामले की जानकारी भाजयुमो पदाधिकारी को लगी। बृहस्पतिवार सुबह करीब 11 बजे भाजयुमों के सौ से अधिक कार्यक्रर्ता व पदाधिकारी इंदिरापुरम कोतवाली पहुंच गए।

    अनुज पर हुई गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई का विरोध कर छोड़ने की मांग की। पुलिस के इन्कार करने पर कोतवाली के गेट पर नारेबाजी कर धरने पर बैठ गए। मामले की सूचना सहायक पुलिस आयुक्त इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह कोतवाली पहुंचे।

    पुलिस पर लगाए बड़े आरोप

    अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया। पदाधिकारी दरी बिछाकर गेट पर ही बैठग गए। भाजयुमो महानगर अध्यक्ष सचिन डेढा का आरोप था कि अनुज पर एक केस था। उसके भाई की जमानत के सत्यापन के नाम पर खोड़ा थाने बुलाकर गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई कर दी गई।

    जबकि उसकी मां अस्पताल में हैं। अपराधी की तरह इंदिरापुरम कोतवाली के पीछे के गेट से पुलिसकर्मी कोर्ट ले गए। उन्होंने गलत फंसाने का आरोप लगाया। इस दौरान जमकर नारेबजी हुई। सहायक पुलिस आयुक्त ने कई बार समझाकर शांत कराने का प्रयास किया लेकिन भाजयुमो कार्यकर्ता व पदाधिकारी नहीं मानें।

    आरोप था कि खोड़ा की एक चौकी के प्रभारी मनीष कुमार ने अनुज को धमकी दी थी, उन्हें व थाना प्रभारी खोड़ा को सस्पेंड करने की मांग पर अड़ गए।

    मुख्यमंत्री से भी करेंगे अपील

    शाम चार बजे शहर विधायक एवं भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा पहुंचे। उन्होंने कहा कि पुलिस आयुक्त से बात हुई है। कार्यकर्ता को गैंगस्टर एक्ट लगाने का विरोध करते हैं। कोर्ट में भी करेंगे, मुख्यमंत्री से भी करेंगे। सर्टिफाइट कापी आने पर गैंगस्टर एक्ट हटाने और अनुज को धमकी देने वाले खोड़ा थाने की चौकी के प्रभारी मनीष कुमार को हटाए जाने की मांग रखीं।

    सहायक पुलिस आयुक्त इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद धरना समाप्त हुआ। धरना में पूर्व नगर पालिका चेयरमैन खोडा रीना भाटी, योगेश भाटी, भाजयुमो की क्षेत्रीय मंत्री काजल त्यागी व प्रवीन भड़ाना,पार्षद गौरव सोलंकी, भाजपा किसान मोर्चा के महानगर अध्यक्ष पंकज भारद्वाज, क्षेत्रीय मंत्री भारत भाटी और कामेश्वर त्यागी,हरमीत बख्शी समेत अन्य मौजूद रहे।

    पुलिस ने बनाई वीडियो, भड़के कार्यकर्ता

    मांगें पूरी नहीं होने पर गुस्साए कार्यकर्ताओं ने पुतला फुंकने की योजना बनाई। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने उनकी वीडियोग्राफी शुरू कर दी। इसपर कार्यकर्ता भड़क गए। पुलिसकर्मियों से वीडियो डिलीट कराने की मांग कर नारेबाजी करने लगे। सहायक पुलिस आयुक्त इंदिरापुरम और भाजयुमो पदाधिकारियों ने समझाकर शांत कराया।

    इंदिरापुरम कोतवाली पर जुटने वाले लोगों ने चौकी प्रभारी पर कार्रवाई की मांग की थी। चौकी प्रभारी को लेकर रिपोर्ट सहायक पुलिस आयुक्त इंदिरापुरम से रिपोर्ट मांगी गई है। उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।-निमिष पाटील, पुलिस उपायुक्त, ट्रांस हिंडन।