Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ढ़ाबे में थूक लगाकर रोटी बनाते हुए युवक का वीडियो वायरल, खाद्य सुरक्षा विभाग ने तुरंत लिया एक्शन; गिरफ्तार

    गाजियाबाद के एक रेस्टोरेंट में युवक द्वारा थूककर रोटी बनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है। वीडियो के साथ दावा किया गया कि यह खोड़ा थाने की लोधी पुलिस चौकी क्षेत्र के एक रेस्टोरेंट का है। खाद्य सुरक्षा विभाग ने खाद्य पदार्थों के नमूने लेकर जांच के लिए भेजे हैं और रेस्टोरेंट को बंद करा दिया है।

    By prabhat pandey Edited By: Sonu Suman Updated: Fri, 10 Jan 2025 11:43 PM (IST)
    Hero Image
    थूक लगाकर रोटी बनाने का वीडियो वायरल होने के बाद सलाखों के पीछे पहुंचा आरोपी।

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। थाने की लोधी चौकी क्षेत्र के दिल्ली 6 रेस्टोरेंट में युवक का थूककर रोटी बनाने वीडियो इंटरनेट मीडिया पर शुक्रवार को प्रसारित हुआ। वीडियो का संज्ञान लेकर पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने खाद्य पदार्थों के नमूने लेकर जांव के लिए भेजे और रेस्टोरेंट बंद करा दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंटरनेट मीडिया पर एक 23 सेकेंड का वीडियो प्रसारित हुआ। जिसमें दिख रहा था कि वीडियो एक होटल का है। तंदूर पर युवक रोटियां बना रहा है। रोटियां बनाते हुए ऊनपर थूक रहा है। वीडियो के साथ दावा किया गया कि यह खोड़ा थाने की लोधी पुलिस चौकी क्षेत्र के एक रेस्टोरेंट का है।

    वीडियो सोम बाजार स्थित दिल्ली 6 रेस्टोरेंट का

    पुलिस के अधिकारियों तक मामला पहुंचा तो जांच शुरू की गई। वीडियो खोड़ा के सोम बाजार स्थित दिल्ली 6 रेस्टोरेंट का निकला। सहायक पुलिस आयुक्त इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि होटल पर काम करने वाले और वीडियो में थूककर रोटी बनाते दिख रहे बिजनौर धामपुर स्थित नई बस्ती के इरफान को गिरफ्तार कर लिया।

    वह करीब एक साल से होटल में कर रहा था काम

    उपनिरीक्षक जितेंद्र की ओर से उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पूछताछ में पता चला कि वह करीब एक साल से होटल में काम कर रहा था। पुलिस ने ऐसा करने की वजह पूछी तो बताया कि रोटी सेंकते हुए हाथ जलता था तो वह हाथ पर फूंक मारता था। जानकारी मिलने के बाद खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई। खाद्य पदार्थों के लिए नमूने ले लिए गए। इसके बाद रेस्टोरेंट को बंद कराया गया।

    खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रेमचंद ने बताया कि मौके से चिकन चंगेजी, चिकन बिरयानी, रंग और आंटे के पांच से भी अधिक नमूने जांच के लिए लैब भेजे हैं। लाइसेंस निरस्त करते हुए संचालन बंद करा दिया गया है।

    यह भी पढ़ें- नोएडा के वाहन चालक ध्यान दें! 26 जनवरी से हुई इसकी अनिवार्यता, वरना पंप पर नहीं मिलेगा पेट्रोल; DM ने जारी किया आदेश