Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPSC Result: दूसरे अटेम्प्ट में 12वीं रैंक, आशी शर्मी ने बताया सफलता का राज; मेट्रो को लेकर क्या बोलीं?

    Updated: Tue, 22 Apr 2025 05:36 PM (IST)

    यूपीएससी के नतीजे आ गए हैं और गाजियाबाद की आशी शर्मा ने 12वीं रैंक हासिल की है। यह उनका दूसरा प्रयास था और उन्होंने अपनी सफलता का राज भी बताया है। अब उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। बेटी की सफलता पर परिवार वाले भी बहुत खुश हैं।

    Hero Image
    गाजियाबाद की आशी शर्मा ने यूपीएससी में 12वीं रैंक पाई। फाइल फोटो

    डिजिटल डेस्क, गाजियाबाद। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी, UPSC) ने मंगलवार को सिविल सेवा परीक्षा 2024 का परिणाम घोषित कर दिया। वहीं, गाजियाबाद आशी शर्मा ने 12वीं रैंक हासिल की है।

    वहीं, परिणाम आने के बाद आशी शर्मा का एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में आशी ने बताया कि यह उनका दूसरा अटेम्प्ट था। उन्होंने बताया कि फर्स्ट अटेम्प्ट में मुझे बहुत सारी बातें नहीं पता थीं, लेकिन दूसरे अटेम्प्ट में मुझे कई नई बातों का पता चला और मैंने ऑनलाइन क्लासिस ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आशी शर्मा ने बताया गया कि मैंने ऑनलाइन क्लासिस लेकर मेट्रो के हर दो घंटे बचाए और उन दो घंटों में घर पर पढ़ाई की। बताया कि इससे उन्हें दूसरे अटेम्प्ट में काफी मदद मिली और आखिर में उन्होंने 12वीं रैंक हासिल की है।

    बता दें कि आशी शर्मा की सफलता के बाद उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। उनका परिवार काफी खुश है और परिजनों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की है।   

    यह भी पढ़ें- UPSC Topper Shakti Dubey: दो नंबर से चूकी थी टॉपर शक्ति दुबे, तीसरे प्रयास में साधा अचूक निशाना; पढ़िए पूरी कहानी