UPSC Topper Shakti Dubey: दो नंबर से चूकी थी टॉपर शक्ति दुबे, तीसरे प्रयास में साधा अचूक निशाना; पढ़िए पूरी कहानी
प्रयागराज की शक्ति दुबे ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2024 में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। यह सफलता उन्हें तीसरे प्रयास में मिली। बचपन से ही मेधावी रहीं शक्ति ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से बीएससी में गोल्ड मेडल और 2018 में बीएचयू से बायोकैमेस्ट्री में एमएससी में भी गोल्ड मेडल हासिल किया। 2020 से प्रयागराज में रहकर वह प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही थीं।

जागरण संवाददाता, प्रयागराज। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की ओर से घोषित किए गए सिविल सेवा परीक्षा 2024 परिणाम में प्रयागराज की शक्ति दुबे ने प्रथम रैंक प्राप्त किया है। उन्हें यह सफलता तीसरे प्रयास में मिली है। शक्ति दुबे पढ़ाई में बचपन से होनहार रही हैं।
एसएमसी घूरपुर में 12वीं तक की पढ़ाई करने के बाद इलाहाबाद विश्वविद्यालय से बीएससी किया। उसमें गोल्ड मेडलिस्ट रहीं। फिर 2018 में बीएचयू से बायोकैमेस्ट्री में एमएससी किया। इसमें भी गोल्ड मेडलिस्ट रहीं। एमसएसी के बाद प्रयागराज आकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने लगीं।
तैयारी के लिए बीच-बीच में दिल्ली भी जारी थीं। 2020 में कोरोना काल में प्रयागराज आ गईं। इसके बाद तैयारी जारी रखी। 2023 की परीक्षा में दो नंबर कम होने पर उनका सेलेक्शन नहीं हो पाया। इससे थोड़ी हताश हुईं, लेकिन हौसला नहीं खोया और तैयारी जारी रखी। कड़ी मेहनत के बाद उन्होंने इतिहास रच दिया।
बलिया में है पैतृक घर
शक्ति के पिता देवेंद्र द्विवेदी डीपीएस व एडीसीपी ट्रैफिक के पेशकर के पद पर प्रयागराज में तैनात हैं। बेटी की सफलता से अत्यंत प्रसन्न हैं। मूलरूप से बलिया जिला के बैरिया तहसील, थाना दोकटी के रामपुर गांव के निवासी हैं। कहते हैं कि सफलता के पीछे कड़ा परिश्रम है।
शक्ति की जुड़वा बहन प्रगति भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही हैं। जबकि छोटा भाई आशुतोष एमसीए कर रहा है। मां प्रेमा दुबे गृहणी हैं। सभी शक्ति की सफलता से प्रसन्न हैं। देवेंद्र बताते हैं कि पिछले वर्ष दो नंबर से सफलता न मिलने के बाद शक्ति थोड़ा परेशान थीं, लेकिन हार नहीं मानीं, तैयारी में लगी रहीं और सफलता प्राप्त किया।
टॉप-10 टॉपर की लिस्ट
हर्षिता गोयल (Harshita Goyal) दूसरे स्थान पर हैं। डोंगरे अर्चित पराग ने AIR-03 हासिल किया है। शाह मार्गी चिराग (Shah Margi Chirag), आकाश गर्ग (Aakash Garg) और कोमल पुनिया (Komal Punia) क्रमशः चौथे, पांचवें और छठे स्थान पर हैं। इसके बाद आयुषी बंसल (Aayushi Bansal), राज कृष्ण झा (Raj Krishna Jha), आदित्य विक्रम अग्रवाल (Aditya Vikram Agarwal) और मयंक त्रिपाठी (Mayank Tripathi) टॉप-10 की सूची में शामिल हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।