Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: 'कन्हैया की तरह सिर कलम कर देंगे...' कृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मामले के वादी को मिला धमकी भरा पत्र

    By Jagran NewsEdited By: Prince Sharma
    Updated: Sat, 02 Dec 2023 10:30 PM (IST)

    UP News सत्यम पंडित का कहना है कि वह ब्राह्मण एकता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं और श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवाद मामले में वादी हैं। शनिवार सुबह करीब साढ़े दस बजे वह जीटी रोड पर शंभू दयाल कांप्लेक्स स्थित अपने अपने कार्यालय पहुंचे। श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवाद मामले में इलाहाबाद उच्च न्यायालय में चार दिसंबर को सर्वे पर बहस होनी है।

    Hero Image
    मथुरा में ईदगाह मस्जिद विवाद लंबे समय से चल रहा है (प्रतीकात्मक चित्र)

    जागरण संवादददाता, गाजियाबाद। कृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवाद मामले के वादी को राजस्थान के कन्हैया की तरह सर तन से जुदा करने की धमकी दी गई है। वादी सत्यम पंडित को पापुलर फ्रंट आफ इंडिया (पीएफआइ) की तरफ से शनिवार सुबह धमकी भरा पत्र मिला है। पत्र में पैरवी करने पर पीएफआइ की तरफ से सर तन से जुदा करने की धमकी दी गई है। पीड़ित की शिकायत पर कोतवाली में केस दर्ज किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पैरवी बंद कर दे, वरना...

    सत्यम पंडित का कहना है कि वह ब्राह्मण एकता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं और श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवाद मामले में वादी हैं। शनिवार सुबह करीब साढ़े दस बजे वह जीटी रोड पर शंभू दयाल कांप्लेक्स स्थित अपने अपने कार्यालय पहुंचे। उन्हें कार्यालय के बाहर एक पत्र मिला। पत्र में लिखा गया है कि ''तू श्रीकृष्ण जन्मभूमि बनाम शाही मस्जिद ईदगाह मथुरा केस में पैरवी करना बंद कर दे वर्ना अल्लाह का वास्ता राजस्थान के कन्हैया लाल की तरह तेरा भी सर तन से जुदा कर देंगे''।

    ईदगाह मामले में चार दिसंबर को होगी सुनवाई

    पीड़ित के मुताबिक श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवाद मामले में इलाहाबाद उच्च न्यायालय में चार दिसंबर को सर्वे पर बहस होनी है। उससे पहले शनिवार सुबह साढ़े दस बजे उनके कार्यालय के बाहर पत्र मिला है, लेकिन वह पैरवी करना बंद नहीं करेंगे। उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस से कर दी है। एसीपी निमिष पाटिल ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर कोतवाली में केस दर्ज कर लिया गया है। पीड़ित के कार्यालय के बाहर के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देख रहे हैं जिससे पता चल सके कि पत्र कौन फेंक गया है।

    यह भी पढ़ें- Ram Mandir: होटल कारोबारियों को अच्छी कमाई के अरमान पर फिर सकता है पानी, बड़ी संख्या में आ रहे सुरक्षा अधिकारी व वीवीआइपी

    यह भी पढ़ें- Ayodhya: रामलला के पुजारियों को दी जाएगी खास ट्रेनिंग, आवेदन करने वालों में योग्य पाए गए 20 प्रशिक्षु; आचार्यों की भी सूची तैयार