Encounter: मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी समेत दो बदमाश दबोचे, गाजियाबाद पुलिस को ऐसे मिली बड़ी सफलता
गाजियाबाद के साहिबाबाद में टीला मोड़ थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की रात में बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने गोकशी के मामले में वांछित 50 ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद (गाजियाबाद)। गाजियाबाद जनपद के साहिबाबाद में टीला मोड थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की बाइक सवार दो बदमाशों से रात में मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने गोकशी करने के मामले में वांछित चल रहे 50,000 के इनामी समेत दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने तमंचा, कारतूस, चोरी की बाइक बरामद की है।
सहायक पुलिस आयुक्त शालीमार गार्डन अतुल कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार रात में टीला मोर थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम भोपुरा रोड पर चेकिंग कर रही थी। तभी एक बाइक पर दो संदिग्ध आते दिखे।
दोनों बदमाश गोली लगने से हो गए घायल
उन्हें रोकने का प्रयास किया गया तो बदमाशों ने बाइक को कुटी के जंगल की ओर जाने वाले कच्चे रास्ते पर मोड़कर भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस ने पीछा किया तो वह बाइक से फिसल कर गिर गए। पुलिस को देख एक आरोपी ने तमंचे से फायरिंग कर दी। वहीं, पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाश गोली लगने से घायल हो गए।
यह भी पढ़ें- मंदिर से 1 करोड़ की मूर्ति चोरी... घटना का सनसनीखेज खुलासा; पुलिस के हत्थे चढ़े दो शातिर बदमाश
पुलिस के अनुसार, पकड़े गए आरोपी लुकमान कुरैशी निवासी नाला कस्बा संभल थाना कोतवाली संभल और अरकम निवासी कुरैशियान खानजादा वाली गली हसनपुर थाना हसनपुर जिला अमरोहा है। लुकमान कुरैशी थाना ट्रोनिका सिटी से गौकशी की घटना में वांछित चल रहा था। दिसंबर 2024 में काका फार्म हाउस के पीछे थाना क्षेत्र टीला मोड में हुई गौकशी की घटना में 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।