Ghaziabad: आरओबी से गिरी कार में कौन थे सवार? पुलिस दो दिन बाद भी अनजान; महिला ने दिया था स्वस्थ बच्ची को जन्म
गाजियाबाद के नए गाजियाबाद आरओबी से मंगलवार देर रात नीचे गिरी तेज रफ्तार स्विफ्ट कार में सवार चार लोगों की पहचान दो दिन बाद भी नहीं हो पाई है। पुलिस का ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। नया गाजियाबाद आरओबी से मंगलवार देर रात नीचे गिरी तेज रफ्तार स्विफ्ट कार में सवार चार लोग कौन थे इसका पता कविनगर पुलिस दो दिन में भी नहीं लगा पाई है। बृहस्पतिवार शाम तक पुलिस कार मालिक से भी बात नहीं कर पाई। पुलिस का कहना है कि कार मालिक मोदीनगर निवासी जावेद है। हादसे में घायल महिला मधु की स्थिति गंभीर बनी हुई है। महिला ने बुधवार को ही एक बच्ची को जन्म दिया था।
मंगलवार देर रात झुग्गी के ऊपर कार गिरने से हादसे में घायल मधु की जेठानी रेखा का कहना है कि मधु की तबीयत में सुधार नहीं है। उसकी नवजात बच्ची ठीक है। मधु का दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में इलाज चल रहा है। रेखा ने हादसे के बाद का मंजर याद करते हुए बताया कि तेज आवाज के साथ सिर्फ चीखें सुनाई दे रही थीं। 10 लोगों ने मिलकर कार को हटाकर मधु और बच्चों को निकाला था। उसके तीन युवक तेजी से कार से निकलकर फरार हो गए जबकि एक युवक घायल था।
कार से शराब, बीयर और पहलवान ढाबे की पैकिंग में पराठे बरामद
उसने कार में सीएनजी सिलेंडर लगा होने और उसके फटने की आशंका जताते हुए शोर मचाया था। इसके बाद युवक धमकी देकर फरार हो गया। पुलिस का कहना है कि कार से शराब, बीयर और पहलवान ढाबे की पैकिंग में पराठे बरामद किए गए थे। आशंका जताई जा रही है कि कार में शराब पार्टी चल रही थी। पुलिस का कहना है कि रूट के सीसीटीवी फुटेज देखे जाएंगे।
कार सवार युवकों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है। कार मालिक का बयान होने के बाद चारों युवकों का पता चलेगा। घायल महिला का दिल्ली के अस्पताल में इलाज चल रहा है। - स्वतंत्र कुमार सिंह, एसीपी कविनगर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।