Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ghaziabad Accident: आरओबी की रेलिंग तोड़ झुग्गी में सो रही गर्भवती के ऊपर गिरी कार, पांच घायल

    Updated: Wed, 02 Apr 2025 11:52 AM (IST)

    Ghaziabad Accident हापुड़ रोड पर मंगलवार देर रात एक तेज रफ्तार कार आरओबी की रेलिंग तोड़ते हुए नीचे झुग्गी के ऊपर गिर गई। हादसे में झुग्गी में मौजूद नौ माह की गर्भवती महिला उसका पति और तीन बच्चे घायल हो गए। घायल महिला की हालत गंभीर है। उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है। पुलिस का कहना है कि कार सवार युवकों का पता लगाया जा रहा है।

    Hero Image
    घटनास्थल पर लगी लोगों की भीड़। फोटो- जागरण

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। नया गाजियाबाद रेलवे स्टेशन आरओबी से मंगलवार देर रात एक कार रेलिंग तोड़ते हुए नीचे झुग्गी के ऊपर गिर गई। हादसे में झुग्गी में मौजूद नौ माह की गर्भवती महिला, उसका पति और तीन बच्चे घायल हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घायल महिला की हालत गंभीर है। उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है। संदीप के भाई ने आरोप लगाया है कि कार में चार युवक सवार थे।

    दुर्घटनाग्रस्त कार। 

    चारों नशे में थे और कार समेत नीचे गिरे, लेकिन किसी के चोट नहीं आई है। पुलिस का कहना है कि कार सवार युवकों का पता लगाया जा रहा है।

    मंगलवार देर रात करीब साढ़े 12 बजे हापुड़ रोड पर कलेक्ट्रेट की तरफ से पुराना बस अड्डा जाने वाली लेन पर आरओबी की रेलिंग तोड़ते हुए एक तेज रफ्तार सुजूकी स्विफ्ट कार नीचे गिर गई।

    रेलवे लाइन की चारदीवारी के पास कार करीब 15 फुट की ऊंचाई से एक झुग्गी के ऊपर गिरी। हादसे में झुग्गी निवासी संदीप, उसकी पत्नी मधु, बेटा शिवम, कार्तिक और अभिषेक घायल हुए हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहां से महिला को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। नीचे गिरने से कार बुरी तरह क्षतिगस्त हो गई है।

    संदीप के भाई टीटू के मुताबिक हादसे के बाद तेज आवाज सुनकर आसपास की झुग्गियों में रहने वाले कामगार बाहर निकले थे। कार में चार युवक थे और चारों ही नशे में लग रहे थे। उनमें से एक युवक के चोट आई थी। तीन युवक तेजी से निकलकर भाग गए जबकि जिसके चोट लगी थी उसने शोर मचाया कि कार में सीएनजी सिलेंडर लगा है वह फटने वाला है इसलिए जल्दी से दूर हट जाओ।

    उसकी बात सुनकर आसपास मौजूद लोग थोड़ा दूर हटे इसी बीच मौका देखकर वह भी फरार हो गया। पुलिस के आने तक सभी आरोपित मौके से फरार हो चुके थे। टीटू ने कविनगर थाने में कार नंबर के आधार पर केस दर्ज कराया है। बुधवार को दिनभर टूटी हुई रेलिंग को देख मौके पर लोगों की भीड़ लगी रही।

    घटना पर क्या बोली पुलिस?

    एसीपी कविनगर स्वतंत्र कुमार सिंह ने कहा कि कार में मौजूद लोगों के फरार होने की जानकारी मिली है। उनकी तलाश की जा रही है। पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच कराई जा रही है।

    मां-बेटी को टक्कर मारी, अस्पताल पहुंचाकर दी हत्या की धमकी

    उधर, एक अन्य मामले में गोविंदपुरम में कार सवार युवक ने स्कूटी पर जा रही मां-बेटी को टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद मौके पर मौजूद भीड़ के हाथों पिटाई के डर की वजह से चालक दोनों को अस्पताल लेकर गया। अस्पताल में युवक ने मां-बेटी को धमकाते हुए कहा कि पुलिस को शिकायत नहीं करनी है। शिकायत करने पर वह दोनों की हत्या कर देगा। इसके बाद आरोपित मौके से फरार हो गया।

    युवती की शिकायत पर आरोपित कार चालक के खिलाफ कविनगर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। आकाश नगर निवासी मीनू अपनी मां निर्मला देवी के साथ 12 मार्च की शाम गोविंदपुरम में गौर होम्स स्थित विशाल मेगा मार्ट जा रही थीं। गोविंदपुरम में तेज रफ्तार कार ने स्कूटी में टक्कर मार दी।

    पुलिस को बताया तो जान से मार दूंगा...

    हादसे में मीनू और उनकी मां सड़क पर गिर पड़े। जिससे नमिता देवी बेहोश हो गईं। घटना के बाद चालक ने भीड़ देख घबराकर मीनू और उनकी मां को नजदीकी शिवालिक अस्पताल में भर्ती कराया और धमकी दी कि यदि पुलिस में शिकायत की तो जान से मार देंगे।

    इसके बाद आरोपित फरार हो गया। पीड़िता की मां का इलाज कविनगर स्थित सर्वोदय अस्पताल में चल रहा है और उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। मीनू की शिकायत पर कविनगर थाने में आरोपित चालक पर पुलिस ने वाहन नंबर के आधार पर केस दर्ज किया है।