गाजियाबाद में रेलवे कर्मचारी ही निकले चोर, सच्चाई जान अफसर भी हैरान; दो सहकर्मी समेत 5 गिरफ्तार
गाजियाबाद के रेलवे स्टेशन के यार्ड से लोहा चोरी का मामला सामने आया है। आरपीएफ ने गुपचुप तरीके से इस प्रकरण में पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है जिसमें दो रेलवे कर्मचारी भी शामिल हैं। ट्रालीमैन और गैंगमैन ने कबाडियों की मिलीभगत से यह चोरी की है। रेलवे कर्मचारियों ने लोहे को छिपाने के लिए स्थान भी उपलब्ध कराया है।

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। चप्पे-चप्पे पर आरपीएफ के जवान और अधिकारी तैनात रहते हैं। सुबह से लेकर देर रात तक रेलवे की संपत्तियों की सुरक्षा को लेकर 41 सीसीटीवी के माध्यम से निगरानी भी की जा रही है लेकिन फिर कुछ शातिर चोर रेलवे की संपत्तियों को चुराने में सफल हो रहे हैं।
इसी क्रम में रेलवे स्टेशन के यार्ड से लोहा चोरी होने का मामला सामने आया है। अधिकारियों ने गुपचुप तरीके से इस प्रकरण में पांच आरोपितों को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है। इनमें दो रेलवे के कर्मचारी भी शामिल हैं।
रेलवे कर्मचारियों ने लोहे को छिपाने के लिए दी थी जगह
प्रभारी निरीक्षक आरपीएफ चेतन प्रकाश के अनुसार यार्ड से ट्रालीमैन और गैंगमैन ने कबाडियों की मिलीभगत से यह चारी की है। रेलवे कर्मचारियों ने लोहे को छिपाने के लिए स्थान भी उपलब्ध कराया है।
बताया गया है कि गिरफ्तार किए गए आरोपितों में ट्रालीमैन प्रवीण केन, गैंगमैन सुरेन्द्र को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। बुधवार को इन दाेनों का जिला एमएमजी अस्पताल में मेडिकल कराया गया और कोर्ट में पेश किया गया।
विभागीय जांच भी शुरू
पकड़े गये कबाड़ियों में फरमान,इमरान और निखिल को मंगलवार को ही मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश किया गया था। कोर्ट ने तीनों को जेल भेज दिया था। आरपीएफ के सहायक आयुक्त एसएस गबरियाल ने इसकी पुष्टि की है। उक्त प्रकरण में रेलवे स्तर से विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है।
जांच में कई अन्य लोगों के नाम सामने आ रहे हैं। विजयनगर क्षेत्र में इस प्रकरण को लेकर कई लोगों से पूछताछ की जा रही है। पिछले वर्ष भी यार्ड से चोरी के प्रकरण में कई लोगों को जेल भेजा गया था। लगातार लोहे की चोरी होने से सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।