डेढ़ साल पहले छात्रा के साथ की थी घिनौनी हरकत, ट्यूशन टीचर ने स्टेटस क्या डाला कि आनन-फानन में पहुंच गई पुलिस
साहिबाबाद में एक ट्यूशन टीचर ने डेढ़ साल पहले 12वीं की छात्रा से छेड़छाड़ की और अब उसने व्हाट्सएप पर आपत्तिजनक फोटो डाली। छात्रा के पिता ने शिकायत दर्ज कराई और पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी तलाकशुदा है और अकेला रहता था। उसने शिक्षक के व्हाट्सएप स्टेटस पर बेटी की आपत्तिजनक फोटो देखी। उसने बेटी से पूरी जानकारी मांगी।

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। टीला मोड़ थाना क्षेत्र की एक सोसायटी के ट्यूशन टीचर ने डेढ़ साल पहले 12वीं की छात्रा से छेड़छाड़ और अश्लील हरकत की। अब उसने व्हाट्सएप पर आपत्तिजनक स्टेटस डाला। छात्रा के पिता ने देखा तो 28 फरवरी को टीला मोड़ थाने में शिकायत की।
पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी तलाकशुदा है। वह कई साल से अकेला रह रहा था।
वैभव शर्मा के पास ट्यूशन पढ़ने जाती थी
28 फरवरी को टीलामोड़ थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति ने एफआईआर में बताया कि उसकी 17 वर्षीय बेटी 12वीं की छात्रा है। पिछले दो साल से वह एक सोसायटी में रहने वाले वैभव शर्मा के पास ट्यूशन पढ़ने जाती थी।
उसने शिक्षक के व्हाट्सएप स्टेटस पर बेटी की आपत्तिजनक फोटो देखी। उसने बेटी से पूरी जानकारी मांगी। बेटी ने उसे पूरी बात बताई। पढ़ाई के कारण वह यह बात किसी को नहीं बता सकी। उसने टीलामोड़ थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ लिखित शिकायत दी।
आरोपी मूल रूप से मेरठ का रहने वाला
पुलिस जांच में पता चला है कि आरोपी वैभव शर्मा मूल रूप से मेरठ का रहने वाला है। करीब पांच साल पहले उसका तलाक हो गया था। उसका एक बेटा भी है। वह यहां अकेला रहता है और ट्यूशन पढ़ाता है।
सहायक पुलिस आयुक्त शालीमार गार्डन सलोनी अग्रवाल ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। उसने अपना आरोप स्वीकार कर लिया है। उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।