Deh Vyapar: छापा पड़ते ही मची भगदड़, महिलाओं को इस हालत में देख दंग रह गई पुलिस; 2 महीने में कई मामले का पर्दाफाश
गाजियाबाद के शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक फ्लैट में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है। मौके से संचालिका और पांच ग्राहकों को गिरफ्तार किया गया है। दो महिलाओं को मुक्त कराया गया है। फ्लैट में पांच महीने से देह व्यापार चल रहा था। लोगों ने पुलिस से शिकायत की तो छापेमारी की गई। सलोनी अग्रवाल ने पुलिस टीम के साथ मौके पर छापा मारा।

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र में 150 फुटा रोड पर बुध बाजार के पास एक फ्लैट में चल रहे देह व्यापार का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। मौके से संचालिका और पांच ग्राहकों को गिरफ्तार किया गया है। दो महिलाओं को मुक्त कराया गया है।
पांच महीने से चल रहा था देह व्यापार
फ्लैट में पांच महीने से देह व्यापार चल रहा था। लोगों ने पुलिस से शिकायत की तो छापेमारी की गई। सात मोबाइल, 52 सौ रुपये और आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र के डेढ़ सौ फुटा रोड पर बुध बाजार के पास एक बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर फ्लैट में देह व्यापार चल रहा है। सहायक पुलिस आयुक्त शालीमार गार्डन सलोनी अग्रवाल ने पुलिस टीम के साथ मौके पर छापा मारा।
पुलिस ने मौके से दो महिलाओं को मुक्त कराया। पांच ग्राहक और संचालिका को पकड़ लिया गया। पुलिस सभी को गिरफ्तार कर थाने ले आई। मामले में सहायक पुलिस आयुक्त शालीमार गार्डन की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
पुलिस जांच में पता चला है कि महिला संचालिका पिछले पांच महीने से किराए पर फ्लैट लेकर देह व्यापार चला रही थी। महिलाओं को नौकरी दिलाने का झांसा देकर यहां बुलाया जाता था। ग्राहकों से देह व्यापार कराकर मोटी रकम वसूली जाती थी। इससे स्थानीय लोग परेशान थे।
पूर्व में पकड़े गए देह व्यापार के मामले
- 25 फरवरी को कौशांबी थाना क्षेत्र के वैशाली सेक्टर 4 स्थित लाजवंती प्लाजा में स्पा की आड़ में चल रहे देह व्यापार का पुलिस ने पर्दाफाश किया। संचालिका गिरफ्तार
- 22 फरवरी को कौशांबी थाना क्षेत्र के वैशाली सेक्टर 5 स्थित एक फ्लैट में देह व्यापार पकड़ा गया। संचालिका व संचालिका समेत तीन गिरफ्तार
- 22 जनवरी को कौशांबी थाना क्षेत्र के आयुष होटल में देह व्यापार का पर्दाफाश, संचालिका व संचालिका समेत आठ गिरफ्तार
- 20 जनवरी को वैशाली सेक्टर 3 की एलकन सोसायटी में किराए के फ्लैट में चल रहे देह व्यापार का पर्दाफाश, संचालिका व एक ग्राहक गिरफ्तार
- 19 जनवरी को वैशाली सेक्टर 4 के श्रीराम प्लाजा में दो स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का पर्दाफाश, संचालिका व संचालिका समेत पांच गिरफ्तार
- 14 जनवरी को वैशाली सेक्टर 4 में पुलिस बूथ के सामने शॉप्रिक्स मॉल में स्पा सेंटर में देह व्यापार का पर्दाफाश, संचालिका समेत तीन गिरफ्तार
फ्लैट में वेश्यावृत्ति की शिकायत मिलने पर छापा मारकर संचालक और ग्राहकों के खिलाफ कार्रवाई की गई। दो महिलाओं को छुड़ाया गया है। रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
- सलोनी अग्रवाल, सहायक पुलिस आयुक्त, शालीमार गार्ड।
यह भी पढ़ें : PM Awas Yojana: गाजियाबाद में इन लोगों को मिलेगा पीएम आवास योजना के तहत घर, पढ़ें पूरी डिटेल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।