PM Awas Yojana: गाजियाबाद में इन लोगों को मिलेगा पीएम आवास योजना के तहत घर, पढ़ें पूरी डिटेल
PM Awas Yojana Urban 2.0 प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 के तहत गाजियाबाद में 2886 आवेदकों को लाभ मिलेगा। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने आवेदकों के भौतिक सत्यापन के लिए टीम बनाई है। वरिष्ठ नागरिकों को 30000 और विधवाओं को 20000 रुपये की सहायता दी जाएगी। छह महीने में मकान पूरा बनवाने पर 10000 अतिरिक्त लाभ मिलेगा। इस स्टोरी में पढ़िए पूरी खबर।

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 में 2,886 आवेदकों को लाभ दिया जाएगा। इसको लेकर नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने शुक्रवार को तहसील और निगम अधिकारियों संग बैठक की। उन्होंने आवेदकों के भौतिक सत्यापन के लिए टीम भी बनाई है।
बैठक में नगर आयुक्त ने 2,886 आवेदनों के भौतिक सत्यापन कराने के निर्देश दिए। परियोजना अधिकारी संजय पथरिया ने टीम को किस प्रकार प्राप्त आवेदनों का सत्यापन करना है, इसकी जानकारी दी। आवेदकों की आईडी प्रूफ की जांच करते हुए और पात्रता की शर्तों के भौतिक सत्यापन करने के लिए कहा गया।
वरिष्ठ नागरिकों को तीस हजार तो विधवाओं को मिलेंगे 20,000 रुपये
नगर आयुक्त ने सभी आवेदकों के भौतिक सत्यापन के लिए टीम को लगभग आठ दिन का समय दिया है। उन्होंने योजना के तहत सफाई कर्मचारी, पीएम स्वनिधि योजना के लाभान्वित, स्ट्रीट वेंडर, कामगारों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं भवन में अन्य निर्माण में श्रमिकों की झुग्गियां, वरिष्ठ नागरिकों और विधवाओं को नियम अनुसार प्राथमिकता देने के निर्देश दिए।
निगम सभागार में बैठक करते नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक। सौ. नगर निगम
योजना में वरिष्ठ नागरिकों को 30,000 विधवाओं और निराश्रितों को 20,000 रुपये की सहायता दी जाएगी। इसके अलावा छह महीने में मकान पूरा बनवाने पर 10,000 अतिरिक्त लाभ दिया जाएगा। अपर नगर आयुक्त अरुण यादव योजना की निगरानी करेंगे। बैठक में अपर नगर आयुक्त अवनींद्र कुमार, तहसीलदार विवेक मिश्रा उपस्थित रहे।
एक महीने में वसूलेंगे 100 करोड़
इस वित्तीय वर्ष में फरवरी तक नगर निगम ने 489 करोड़ रुपये संपत्ति कर वसूल कर लिया है। अब निगम के अधिकारियों को एक महीने में 100 करोड़ रुपये संपत्ति कर वसूल करना है। पांचों जोन में लक्ष्य पूरा करने के लिए निर्देश नगर आयुक्त ने दिए हैं।
नगर आयुक्त संपत्ति कर वसूली की खुद निगरानी कर रहे हैं। मुख्य कर निर्धारण अधिकारी डॉ. संजीव सिन्हा ने बताया कि अवकाश के दिनों में शिविर लगाने का फायदा मिला है।
शिविर के माध्यम से संपत्ति कर वसूली में तेजी आई है। उन्होंने बताया कि सभी साेसायटी से संपत्ति कर की वसूली की जा रही है। उन्होंने बताया कि 31 मार्च तक लगातार शिविर लगाकर वसूली की जाएगी।
निर्माणाधीन लाइब्रेरी का नगर आयुक्त ने किया निरीक्षण
कंपनी बाग में निर्माणाधीन लाइब्रेरी का नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि कंपनी बाग लाइब्रेरी में विद्यार्थियों द्वारा कई समस्याओं का सामना किया जा रहा था। विद्यार्थियों से हुई चर्चा के बाद लाइब्रेरी को आधुनिक बनाया जा रहा है।
इसमें एक समय में 40 से 50 विद्यार्थियों के बैठने की व्यवस्था की गई है। वरिष्ठ नागरिकों के लिए अलग से कमरा बनाया गया है। पूरी लाइब्रेरी को एयर कंडीशन बनाया जा रहा है। लाइब्रेरी को बार कोड से जोड़ा जाएगा।
अलग से कंप्यूटर लैब भी बनाई जाएगी और पूरी लाइब्रेरी में इंटरनेट की सुविधा भी रहेगी। उन्होंने बताया कि तीन माह में लाइब्रेरी पूरी तरह आधुनिक बन जाएगी फिर इसका शुभारंभ कराया जाएगा। निरीक्षण के दौरान अपर नगर आयुक्त अवनींद्र कुमार भी मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।