Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुड न्यूज! नोएडा सेक्टर-62 से गाजियाबाद तक रफ्तार भरेगी मेट्रो, सरकार ने GDA से मांगी पूरी रिपोर्ट

    By Jagran NewsEdited By: Monu Kumar Jha
    Updated: Sat, 01 Mar 2025 11:56 AM (IST)

    नोएडा सेक्टर-62 से मोहननगर तक मेट्रो फेज-3 के संचालन को लेकर एक बार फिर से प्रयास शुरू हो गए हैं। शासन ने जीडीए से फेज-3 में होने वाले मेट्रो संचालन पर रिपोर्ट मांगी है। रिपोर्ट में तय रूट और प्रगति के बारे में शासन को बताना होगा। जीडीए का इंजीनियरिंग अनुभाग रिपोर्ट तैयार कर रहा है। वहीं पर गाजियाबाद विकास प्राधिकरण राजनगर एक्सटेंशन में चार नई सड़कों का निर्माण कराएगा।

    Hero Image
    Noida Metro: शासन ने जीडीए से मांगी मेट्रो फेज-3 की रिपोर्ट। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। नोएडा सेक्टर-62 से मोहननगर तक मेट्रो फेज-3 संचालन के प्रयास एक बार फिर शुरू हुआ है। शासन ने फेज-3 में होने वाले मेट्रो संचालन पर जीडीए से रिपोर्ट मांगी है। रिपोर्ट में तय रूट और प्रगति के बारे में शासन को बताना होगा। जीडीए (Ghaziabad Development Authority) का इंजीनियरिंग अनुभाग रिपोर्ट तैयार कर रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्व में प्राधिकरण ने दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) से डीपीआर तैयार करा कर शासन को भेजी थी। रिपोर्ट में नोएडा सेक्टर-62 से साहिबाबाद तक का मेट्रो रूट शामिल है, जहां साहिबाबाद स्टेशन (Sahibabad Metro Station) को नमो भारत ट्रेन (Namo Bharat Train) के साहिबाबाद स्टेशन से फुटओवर के जरिये जोड़ा जाएगा।

    जिससे यात्री वहां से नमो भारत ट्रेन के जरिये मोहननगर की रेड लाइन तक जा सकें। प्रभारी मुख्य अभियंता मानवेंद्र सिंह ने बताया कि रिपोर्ट को जल्द तैयार कर शासन को भेजा जाएगा।

    राजनगर एक्सटेंशन में 51 करोड़ से बनेंगी चार सड़कें

    गाजियाबाद जिले के राजनगर एक्सटेंशन में चार सड़कों को गाजियाबाद विकास प्राधिकरण तैयार कराएगा। निर्माण के लिए जीडीए उपाध्यक्ष ने मंजूरी दे दी, जिसपर करीब 51 करोड़ रुपये खर्च होंगे। प्राधिकरण इस क्षेत्र की हम-तुम रोड तैयार कराएगा।

    करीब 2,700 मीटर लंबी और 24 मीटर चौड़ी इस रोड पर 26.42 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसके अलावा ग्राम सिकरोड में 45 मीटर चौड़ी सड़क, सीवर और ड्रेनेज का कार्य होगा।

    900 मीटर लंबे इस मार्ग पर 19.76 करोड़ रुपय होंगे खर्च

    900 मीटर लंबे इस मार्ग पर 19.76 करोड़ रुपय खर्च होंगे। बंधा रोड से ग्राम नूरनगर को जोड़ने वाली 18 मीटर चौड़ी सड़क पर 2.42 करोड़ और रिवर हाइट्स के पीछे वाली 24 मीटर चौड़ी सड़क पर भी 2.42 करोड़ खर्च होंगे। उक्त जानकारी देते हुए मुख्य अभियंता मानवेंद्र सिंह ने बताया कि इन सड़कों के बनने से राजनगर एक्सटेंशन, सिकरोड, नूरनगर के निवासियों को भी लाभ मिलेगा।

    बता दें 8 मार्च को महिला दिवस के मद्देनजर दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) शुक्रवार से महिला यात्रियों के लिए पेबल आर्ट और सुडोकू प्रतियोगिता शुरू किया हुआ है। ये प्रतियोगिताएं दिल्ली के तीन मेट्रो स्टेशनों पर सुबह 10:30 से दोपहर 12:30 बजे के बीच आयोजित किए जा रहे हैं। 

    पहले दिन शुक्रवार को राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर यह प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। इसके बाद तीन मार्च को विश्वविद्यालय और चार मार्च को दिल्ली हाट आईएनए मेट्रो पर आयोजित होगी।

    यह भी पढ़ें: हिंडन एयरपोर्ट से आज गोवा के लिए पहली फ्लाइट भरेगी उड़ान, दो घंटे 35 मिनट का होगा सफर

    comedy show banner