गाजियाबाद में दो लड़िकयों ने फांसी लगाकर दे दी जान, इलाके में मची सनसनी; वजह जान पुलिस भी हैरान
साहिबाबाद और शालीमार गार्डन में दो किशोरियों ने आत्महत्या कर ली। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराकर स्वजनों को सौंप दिया है। स्वजनों की ओर से पुलिस को कोई शिकायत नहीं दी गई है। घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैली हुई है। हर तरफ किशोरियों के सुसाइड की ही चर्चा हो रही है।
जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। ट्रांस हिंडन जोन के साहिबाबाद और शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र में अलग अलग स्थानों पर दो किशोरियों ने आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की, लेकिन मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर स्वजन को सौंप दिया है। पुलिस को कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है।
पिता की डांट से नाराज किशोरी ने लगाया फंदा
साहिबाबाद कोतवाली क्षेत्र की राजबाग कालोनी के गली नंबर पांच में रहने वाले एक व्यक्ति की 14 वर्षीय बेटी ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के दौरान वह रिक्शा लेकर काम पर गए थे। पत्नी अपने काम पर गई थीं। वह घर पहुंचे तो फंदे से उतारकर बेटी को पास के अस्पताल लेकर गए। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
ज्यादा घूमने पर पड़ी थी डांट
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस पूछताछ में पिता ने बताया कि वह पुरानी सीमापुरी के सरकारी स्कूल में आठवीं कक्षा की छात्रा थी। बाहर ज्यादा घूमने पर उन्होंने डांट दिया था।मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
फंदा लगाकर की आत्महत्या
शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र में शिव चौक के पास गणेशपुरी में एक 16 वर्षीय किशोरी ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के दौरान दंपती काम पर गए थे। पड़ोसियों ने देखकर पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।
दोनों शव का पोस्टमार्टम कराकर स्वजन को सौंप दिया गया है। कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। स्वजन की ओर से पुलिस को कोई शिकायत भी नहीं दी गई है। -निमिष पाटील, पुलिस उपायुक्त, ट्रांस हिंडन
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।