बाथरूम में नहाने गई युवती काफी देर तक नहीं आई बाहर, परिजनों को हुआ शक को दरवाजा तोड़ा; मौत
गाजियाबाद के डासना में एक युवती बाथरूम में बेहोश पाई गई। उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस का कहना है कि बाथरूम में गैस गीजर लगा हुआ था और पर्याप्त वेंटिलेशन नहीं था जिससे युवती की मौत हो सकती है। स्वजन पहले पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर रहे थे लेकिन बाद में उन्हें मना लिया गया।
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। डासना में आज दोपहर एक युवती बाथरूम में अचेत पाई गई। युवती दोपहर करीब एक बजे नहाने गई थी। काफी देर तक जब वह बाथरूम से बाहर नहीं निकली तब स्वजन ने आवाज लगाई। काफी देर तक जवाब नहीं मिलने पर दरवाजा तोड़ा गया। अंदर युवती अचेत पड़ी हुई थी। स्वजन उसे मणिपाल अस्पताल लेकर गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस का कहना है कि स्वजन पोस्टमार्टम नहीं कराने पर अड़े हुए थे, लेकिन उन्हें समझाकर शाम को पीएम के लिए राजी किया गया है। पुलिस का कहना है कि बाथरूम में गैस गीजर लगा हुआ था। पर्याप्त वेंटीलेशन के अभाव में युवती की मौत होना लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत की सही वजह का पता चलेगा।
काफी देर तक जवाब नहीं आने पर दरवाजा तोड़ा
दिल्ली के जाफराबाद निवासी उस्मान की पुत्री अफरीन (23 वर्ष) शुक्रवार को अपनी मां के साथ डासना स्थित दूधिया पीपल निवासी अपने मामा सलीम के यहां आई थी। रविवार दोपहर करीब एक बजे अफरीन नहाने के लिए बाथरूम में गई थी। युवती जब नहाकर काफी देर तक नहीं निकली तब स्वजन ने उसे आवाज लगाई, लेकिन काफी देर तक कोई जवाब नहीं आया। इसके बाद बाथरूम का दरवाजा तोड़ा गया।
अंदर युवती अचेत पड़ी हुई थी। स्वजन युवती को लेकर अस्पताल गए, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस को मामले की सूचना मिलने पर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव भिजवाने का प्रयास किया, लेकिन स्वजन ने मना कर दिया। काफी देर समझाने के बाद स्वजन पीएम कराने के लिए तैयार हुए।
गैस गीजर लगाएं तो वेंटीलेशन का रखें ध्यान
जानकारों के मुताबिक एलपीजी गीजर से पैदा होने वाली आग के कारण आक्सीजन की खपत में कमी आ जाती है। साथ ही कार्बन मोनोआक्साइड भी बनती है। ज्यादा समय बाथरूम में रहने पर इंसान का दम घुटने लगता है और वह अचेत हो जाता है। कई बार यह जानलेवा भी होता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।