गाजियाबाद में कमरे में अलाव जलाकर रात भर सोते रहे दो लोग, शख्स की मौत; महिला की हालत गंभीर
साहिबाबाद में एक दर्दनाक घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। दोनों एक कमरे में सो रहे थे जिसमें उन्होंने अलाव जला रखा था। दम घुटने से व्यक्ति की मौत हो गई जबकि महिला बेहोश हो गई। इस घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। पुलिस ने लोगों से अलाव जलाकर सोने से बचने की अपील की।
जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। कोतवाली क्षेत्र के सिटी फॉरेस्ट में बने एक कमरे में तसले में अलाव जलाकर कामगार समधन के साथ सो रहे थे। रात में दम घुटने से उनकी मौत हो गई। महिला बेहोश हो गई। सुबह महिला का बेटा पहुंचा तो घटना की जानकारी हुई। मां को गाजियाबाद के जिला एमएमजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनका इलाज चल रहा है। वहीं मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर स्वजन को सौंप दिया गया।
पुलिस के मुताबिक, नई बस्ती फ्री होल्ड कॉलोनी नंदग्राम के ललित कुमार और नंदग्राम की ही रहने वाली समधन गीता और उनके बेटे बाबू के साथ साहिबाबाद कोतवाली क्षेत्र के सिटी फारेस्ट स्थित एडवेंचर पार्क में एक लकड़ी के बने कमरे में रहते थे। वह यहां पर पिछले करीब 10 वर्षों से देखरेख का काम करते थे। रोज की तरह ललित और गीता कमरे में सो रहे थे।
गीता का चल रहा है जिला एमएमजी अस्पताल
उन्होंने तसले में अलाव जलाकर कमरे में रख लिया। दरवाज बंद होने से अंदर धुआं भर गया। इससे अंदर ही अंदर दोनों का दम घुट गया। रविवार सुबह जब दोनों नहीं उठे तो बाबू कमरे पर पहुंचा। तब पूरी घटना का पता चला। ललित की मौके पर ही मौत हाे गई। उनका दाहिना हाथ भी जल गया था। जबकि गीता को गाजियाबाद के जिला एमएमजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की।
आग फैलती तो हो सकता था हादसा
तसले में अलाव जलाकर दोनों सोए थे।गनीमत रही कि कपड़ों में आग नहीं पकड़ी। वरना आग आसपास के कमरों तक पहुंच सकती थी। इससे बड़ा हादसा हो सकता था।घटना के बाद से स्वजन सदमे में हैं। बाबू ने बताया कि ललित यहां पर अकेले रहते थे।
अलाव जलाकर सोने से दम घुटने की बात महिला ने पूछताछ में बताई है। महिला का इलाज चल रहा है। एक व्यक्ति की मौत हो गई है। पोस्टमार्टम कराकर शव को स्वजन को सौंप दिया गया है। - रजनीश कुमार उपाध्याय, सहायक पुलिस आयुक्त, साहिबाबाद
यह बरतें सावधानी
- कमरे में अंगीठी, अलाव हीटर जलाकर न सोएं
- हीटर जलाने पर कमरे में वेंटिलेशन का ध्यान जरुर रखें
- कमरे के खिड़की दरवाजे पूरी तरह से बंद करके हीटर आदि न जलाएं
- मच्छर मारने की अगरबत्ती, क्वाइल आदि को कपड़ों व बिस्तर से दूर रखें
- धुएं में फंस जाने पर जमीन के सहारे कोहनी के बल रेंगकर बाहर निकलें
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।