Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाजियाबाद के कई रास्ते रहेंगे बंद, PM मोदी के रोड शो पर ट्रैफिक डायवर्ट; पढ़ लें पुलिस की एडवाइजरी

    Updated: Thu, 04 Apr 2024 08:48 PM (IST)

    गाजियाबाद में 6 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आ रहे हैं। इस दौरान वह अंबेडकर रोड पर मालीवाड़ा से चौधरी मोड़ तक रोड शो करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम को देखते हुए छह अप्रैल को दोपहर के वक्त से शहर में रूट डायवर्जन लागू होगा। पुलिस ने एडवाइजरी जारी करके बताया कि इस दौरान कई रास्तों पर वाहनों के आवाजाही पर प्रतिबंध रहेगा।

    Hero Image
    पीएम मोदी के रोड के चलते गाजियाबाद के कई रास्ते बंद रहेंगे

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रोड शो के कार्यक्रम के मद्देनजर छह अप्रैल को दोपहर के वक्त से शहर में रूट डायवर्जन लागू होगा। पुलिस की ओर से इस संबंध में बृहस्पतिवार को ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हेल्पलाइन नंबर की ले सकते मदद

    एडीसीपी यातायात वीरेंद्र कुमार ने लोगों से अपील की है कि वे छह अप्रैल को रूट डायवर्जन प्लान देखकर ही घर से निकलें, जिससे की उनको आवागमन में परेशानी का सामना न करना पड़े। रूट डायवर्जन के दौरान कोई असुविधा होने पर यातायात हेल्पलाइन नंबर 0120 2986100, 9643322904 पर संपर्क कर सकते हैं।

    दोपहर एक बजे से भारी एवं व्यवसायिक वाहनों पर इन दिशा में आने पर रहेगा प्रतिबंध

    • लालकुआं से चाैधरी मोड़
    • आत्माराम स्टील तिराहा से डायमंड तिराहा
    • एएलटी चौराहा से मेरठ तिराहा
    • जलनिगम टी प्वाइंट से मेरठ तिराहा
    • वसुंधरा पुल से मोहन नगर
    • तुलसी निकेतन से करन गेट गोल चक्कर
    • सीमापुरी से मोहननगर

    दोपहर दो बजे से रोडवेज, निजी और सिटी बसों पर इस दिशा में आने पर रहेगा प्रतिबंध

    • आनंद विहार से मोहन नगर
    • लोनी, तुलसी निकेतन से करन गेट गोल चक्कर
    • डासना पुल से हापुड़ चुंगी
    • जल निगम टी प्वाइंट से मेरठ तिराहा
    • सीमापुरी से मोहन नगर
    • एएलटी से मेरठ तिराहा
    • लालकुआं से चौधरी मोड़

    दोपहर तीन बजे से ऑटो, ई-रिक्शा के इस दिशा में आने आने पर रहेगा प्रतिबंध

    • लालकुआं से मोहन नगर
    • हापुड़ चुंगी से पुराना बस अड्डा
    • सिद्धार्थ विहार चौराहा से मेरठ तिराहा
    • रमते राम रोड से मालीवाड़ा
    • विजयनगर धोबीघाट आरओबी से चौधरी मोड़
    • रोटरी गोल चक्कर से हिंडन रिवर मेट्रो स्टेशन
    • घूकना मोड़ से पुराना बस अड्डा
    • एएलटी से मेरठ तिराहा
    • बसंत चौक से मालीवाड़ा
    • गोशाला फाटक से दूधेश्वरनाथ मंदिर
    • नंदग्राम तिराहा से मेरठ तिराहा

    दोपहर तीन बजे से निजी दो पहिया और चार पहिया वाहनों के इस दिशा में आने आने पर रहेगा प्रतिबंध

    • राकेश मार्ग से चौधरी मोड़
    • आरडीसी पुल हापुड़ चुंगी साइड से पुराना बस अड्डा
    • घूकना मोड़ से मेरठ तिराहा
    • बसंत चौक से मालीवाड़ा
    • रमते राम रोड से चौधरी मोड़, घंटाघर
    • धोबीघाट आरओबी से चौधरी मोड़
    • नंदग्राम तिराहा से मेरठ तिराहा
    • लोहिया नगर तिराहा से पुराना बस अड्डा
    • सिहानी गेट थाना के सामने से पुराना बस अड्डा
    • सिद्धार्थ विहार चौराहा से मेरठ तिराहा
    • रमते राम रोड से मालीवाड़ा
    • गोशाला फाटक से दूधेश्वरनाथ मंदिर
    • मेरठ तिराहा यू-टर्न से हापुड़ तिराहा
    • रोटरी गोल चक्कर से हिंडन रिवर मेट्रो स्टेशन

    चार पहिया और दो पहिया वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था

    • जनप्रतिनिधियों के वाहन नेहरू नगर आडिटोरियम में पार्क किए जाएंगे।
    • हापुड़, मेरठ की ओर से आने वाले वाहनों को होली चाइल्ड चौराहा के पास पार्क कराया जाएगा।
    • बुलंदशहर, नोएडा की ओर से आने वाले वाहनों को जीटी रोड पर आप्यूलेंट माल के बाहर पार्क कराया जाएगा।
    • मेरठ , मोहननगर, लोनी की ओर से आने वाले वाहनों को फव्वारा चौक से हिंदी भवन तक पार्क कराया जाएगा।
    • बसों की पार्किंग व्यवस्था
    • बुलंदशहर, हापुड़, मेरठ, नोएडा की ओर से आने वाली बसों को कविनगर में महाराणा प्रताप मार्ग के किनारे पार्क कराया जाएगा।
    • विजयनगर, नोएडा, बुलंदशहर की ओर से आने वाली बसों को धोबीघाट आरओबी के पास पार्क कराया जाएगा।
    • मुरादनगर, मोदीनगर, मोहननगर, लोनी की ओर से आने वाली बसों को फव्वारा चौक के पास पार्क कराया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- Lok Sabha Elections: 6 अप्रैल को PM मोदी गाजियाबाद में करेंगे रोड शो, कार्यक्रम में दिखेगी भारत की झलक