Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मौत नहीं बल्कि हत्या, मस्जिद किसी एक की नहीं...'; सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने लगाए गंभीर आरोप

    Updated: Sat, 30 Nov 2024 03:39 PM (IST)

    Sambhal Violence update उत्तर प्रदेश के संभल में हुई हिंसा के बाद समाजवादी पार्टी के तीन सांसदों जियाउर्रहमान बर्क इकरा हसन और हरेंद्र मलिक को दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर रोक दिया गया। पुलिस ने उन्हें संभल जाने से रोक दिया । इस वजह से दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। रहमान बर्क ने हिंसा के लिए पुलिस-प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया।

    Hero Image
    UP crime: जियाउर रहमान बर्क को दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर रोका गया। फोटो जागरण

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद।Sambhal Violence hindi: उत्तर प्रदेश के संभल में हुई हिंसा को लेकर समाजवादी पार्टी के सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क समेत तीन सांसदों को आज नेशनल हाईवे 9 पर रोका गया।

    ये सभी दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के रास्ते संभल जा रहे थे, लेकिन पुलिस को इनके आने की पहले से ही सूचना थी। इन सभी को गाजियाबाद पुलिस ने वापस दिल्ली भेज दिया।

    बता दें सांसदों में जियाउर्रहमान बर्क के अलावा इकरा हसन सहित सपा के अन्य नेता शामिल थे। वह दिल्ली से आ रहे थे। ऐसे में गाजियाबाद पुलिस उन्हें वहीं पर रोक दिया।

    दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर वाहन खड़ा कर चेकिंग की जा रही है।

    पुलिस (Ghaziabad Police) ने सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क को भी दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस में पर रोक दिया है। रामपुर के सपा सांसद मोहीबुल्लाह नदवी को भी पुलिस ने दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर रोक दिया है।

    यूपी गेट पर लगा जाम।

    बता दें सपा के तीन सांसद मोहीबुल्लाह नदवी, जियाउर्रहमान बर्क और हरेंद्र मलिक की गाड़ी दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर खड़ी है।

    एक-एक गाड़ी को चेक किया जा रहा है, चेकिंग के दौरान लगा जाम।

    तीनों को आगे नहीं जाने दिया जा रहा है। इनकी गाड़ियों को रोकने के कारण दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे (Delhi Meerut Expressway) गाड़ियों की लंबी कतार लग गई है। 

    'हम वहां पर नहीं जाएंगे तो कौन जाएगा'

    जियाउर्रहमान बर्क ने मीडिया से बातचीत में कहा कि इस प्रकार से गलत तरीके से रोकना हम इसकी कड़ी शब्दों में निंदा करते हैं। हम जनप्रतिनिधि हैं। हम वहां पर नहीं जाएंगे तो कौन जाएगा। हिंसा में चार लोगों की मौत पर सांसद ने कहा कि संभल हिंसा का जिम्मेदार पुलिस-प्रशासन है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिनकी नाकामी की वजह से इस प्रकार की घटना हुई। रहमान ने कहा कि उन लोगों की मौत नहीं हुई है बल्कि हत्या है। सांसद बर्क ने कहा कि मस्जिद किसी एक गुट की नहीं बल्कि पूरे मुसलमान की होती है। एक तरफ वो सब थे तो दूसरी तरफ पुलिस-प्रशासन था।

    वहीं मदनी के कहा कि हम संभल में शांति की अपील करने जा रहे हैं। जिनके साथ ज्यादती हुई है उनके दुख-दर्द को बांटने जा रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि पुलिस पूरे मामले पर झूठ फैला रही है। शांति भंग पुलिस ने की थी, लाठीचार्ज करके और गोलियां चलाकर। मदनी ने आगे कहा कि महिलाओं को बिना किसी सबूत के आधार पर अरेस्ट किया गया।

    यह भी पढ़ें: Sambhal Violance: सांसद इकरा हसन को संभल जाने से रोका, UP बॉर्डर पर पुलिस अलर्ट