Ghaziabad News: प्रतीक ग्रैंड सिटी के लिफ्ट में बच्ची सहित 3 लोग फंसे, आधे घंटे तक किसी ने नहीं सुनी आवाज
बहुमंजिला इमारतों में लिफ्ट खराब होने के मामले इन दिनों लगातार बढ़ रहे हैं। पिछले हफ्ते नोएडा में एक 11 साल का बच्चा 45 मिनट तक लिफ्ट में फंसा रहा। अब ऐसी ही घटना गाजियाबाद के सिद्धार्थ विहार स्थित प्रतीक ग्रैंड सिटी सोसायटी से सामने आई है।
गाजियाबाद, जागरण संवाददाता। बहुमंजिला इमारतों में लिफ्ट खराब होने के मामले इन दिनों लगातार बढ़ रहे हैं। पिछले हफ्ते नोएडा में 11 साल के बच्चे के 45 मिनट तक लिफ्ट में फंसे रहने की खबर सामने आई थी। अब ऐसी ही घटना गाजियाबाद के सिद्धार्थ विहार स्थित प्रतीक ग्रैंड सिटी सोसायटी से सामने आई है। यहां शुक्रवार शाम छह बजे लिफ्ट बेसमेंट में पहुंचने से पहले रुक गई। इसमें सवार बच्ची व महिला समेत तीन लोग अंदर फंस गए। करीब आधे घंटे मशक्कत के बाद तीनों को सुरक्षित निकाला जा सका। इस घटना के बाद सोसायटी के लोग दहशत में हैं।
आधे घंटे तक किसी ने नहीं सुनी आवाज
प्रतीक ग्रैंड सिटी सोसायटी में रहने वाली अंजलि सिंह ने बताया कि वह अपनी पांच वर्षीय बच्ची और कुनाल सिंह रावत के साथ लिफ्ट में थीं। उनके मुताबिक बेसमेंट में पहुंचने से पहले ही लिफ्ट अचानक रुक गई। कुनाल के पिता कर्ण सिंह ने बताया लिफ्ट का अलार्म नहीं बजा। बेटा व अंजलि मदद के लिए लगातार दरवाजा पीटते रहे, लेकिन गार्ड की कमी के कारण 20 मिनट तक उनकी आवाज किसी ने नहीं सुनी।
काफी प्रयासों के बाद खुला लिफ्ट का दरवाजा
एक तल ऊपर एक अन्य निवासी लिफ्ट के पास आए तो उन्हें लोगों की आवाज सुनाई दी। उन्होंने सुरक्षाकर्मियों और रखरखाव करने वाली टीम को सूचना दी। दो कर्मचारी करीब 30 मिनट तक लिफ्ट खोलने की मशक्कत करते रहे। काफी प्रयासों के बाद लिफ्ट का गेट खुला और तीनों लोगों को निकाला। सभी सुरक्षित बताए जा रहे हैं।
रखरखाव में लापरवाही बरतने का आरोप
सोसायटी में रहने वाले एनके नेगी का कहना है कि रखरखाव में लापरवाही के कारण लोगों की जान खतरे में पड़ सकती है। लिफ्ट का अलार्म न बजना गंभीर मामला है। सोसायटी में सुरक्षाकर्मियों की संख्या भी कम है। इस संबंध में एमएफ खान से संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। लोगों ने रखरखाव करने वाली बिल्डर की कंपनी पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।