Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाजियाबाद में चार दिन से लापता युवक का शव पानी की टंकी में मिला, इलाके में हड़कंप

    Updated: Fri, 04 Apr 2025 08:24 PM (IST)

    Ghaziabad News गाजियाबाद के लोनी के उत्तरांचल विहार कॉलोनी में 31 मार्च से लापता युवक का शव शुक्रवार सुबह घर के सामने आरओ प्लांट की पानी की टंकी में मिला। स्वजन ने हत्या का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने प्लांट संचालक और उसकी मां के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इस लेख मे पढ़िए पूरी खबर।

    Hero Image
    Ghaziabad Crime: लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र की उतरांचल विहार कॉलोनी की घटना। फोटो जागरण

    संवाद सहयोगी, लोनी। बॉर्डर थाना क्षेत्र की उत्तरांचल विहार कॉलोनी में 31 मार्च रात से लापता हुए युवक का शव शुक्रवार सुबह घर के सामने आरओ प्लांट की पानी की टंकी में पड़ा मिला। चार दिन से बंद प्लांट में संचालक की मां पहुंची। बदबू आने पर टंकी में देखा तो शव पड़ा देखकर पुलिस को सूचना दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मृतक के स्वजन ने हत्या का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की।शव लेकर जा रही एंबुलेंस को रोक दिया और हंगामा करने लगे। पुलिस ने समझाकर शांत कराया और शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। स्वजन की शिकायत पर प्लांट संचालक और उसकी मां के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

    सत्यम 31 मार्च रात करीब 10 बजे घर से निकला था

    जानकारी के मुताबिक, सत्यम उर्फ पिंटू सी-165 उत्तरांचल विहार कालोनी में पिता ओमवीर, मां फूल देवी, भाई शिवम व बहन पूजा और सोनाली के साथ रहता था। वह एसी मैकेनिक था। सत्यम 31 मार्च रात करीब 10 बजे पिता से कुछ ही देर में आने की बात कहकर घर से निकला था, लेकिन फिर घर नहीं लौटा।

    स्वजन ने उसकी काफी तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। बृहस्पतिवार रात को स्वजन लोनी बॉर्डर थाने पहुंचे। जहां उन्होंने गुमशुदगी दर्ज कराई। शाम तहरीर देकर पुलिस को लापता होने की जानकारी दी। गुमशुदगी दर्ज कर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी।

    बेटे ने पुलिस कंट्रोल रूम को दी सूचना

    शुक्रवार सुबह उनके घर के सामने पानी के प्लांट में संचालक की मां पहुंची। प्लांट में बदबू आने पर उन्होंने पानी की टंकी में झांककर देखा तो पता हाथ दिखाई दिया। उन्हें चक्कर आ गए वह शोर मचाकर बाहर आईं, बेटे को जानकारी दी। बेटे ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी।

    मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर सहायक पुलिस आयुक्त अंकुर विहार अजय कुमार सिंह, लोनी बार्डर थाना प्रभारी हरेंद्र मलिक पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम को जांच के लिए मौके पर बुलाया गया।

    आरओ प्लांट के अंदर ले जाकर की हत्या

    पानी की टंकी को काटकर देखा तो शव पुराना प्रतीत हो रहा था। पैंट से युवक की पहचान सत्यम उर्फ पिंटू के रूप में हुई। स्वजन ने भी मौके पर पहुंचकर मृतक की शिनाख्त की। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।

    हत्या कर शव छिपाने का लगाया आरोप, रोकी एंबुलेंस: मौके पर पहुंचे स्वजन ने प्लांट के संचालक पर हत्या करने का आरोप लगाया। आरोप है कि उसने ही घर से बुलाकर स्कूटी पर साथ ले गया। आरओ प्लांट के अंदर ले जाकर उसकी हत्या कर दी।

    पुलिस ने एक आरोपित को लिया हिरासत में

    हत्या को छुपाने के लिए उसके शव को पानी की टंकी में डाल दिया। काम का बहाना लेकर प्लांट बंद कर वहां से चला गया। दो तीन दिन से आसपास के रहने वाले लोगों से कार भी मांग रहा था। स्वजन ने आरोपित पर कार्रवाई की मांग करने हुए हंगामा कर दिया। शव ले जा रही एंबुलेंस का रास्ता रोक दिया।

    पुलिस (Ghaziabad Police) ने काफी समझाकर लोगों को शांत किया और शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने एक आरोपित को हिरासत में ले लिया है। घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज, मौके पर सक्रिय संदिग्ध नंबर का डाटा उठाया है। पुलिस ने उसकी स्कूटी की छानबीन की तो यह घर से दूर एक शराब ठेके के पास लावारिस हालत में खड़ी मिली।

    फरवरी से नहीं था मोबाइल

    पुलिस जांच में सामने आया है कि सत्यम के पास फरवरी से मोबाइल नहीं था। प्लांट संचालक और सत्यम कई वर्षों से दोस्त थे। साथ में ही देखे जाते थे। वहीं जांच में सामने आया स्वजन ने बृहस्पतिवार रात को पुलिस को शिकायत की।

    शुक्रवार सुबह सात बजे सत्यम का शव प्लांट में मिला। शुक्रवार शाम को स्वजन ने प्लांट संचालक अरुण व उसकी मां पर हत्या का आरोप लगाते हुए शिकायत की। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

    शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शव फूला होने के कारण शरीर पर जाहिरा चोट के निशान नहीं मिले हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट होगा। स्वजन की ओर से मिली शिकायत के आधार पर प्लांट संचालक और उसकी मां के खिलाफ हत्या समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। प्लांट संचालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जल्द घटना का पर्दाफाश किया जाएगा।

     अजय कुमार सिंह, सहायक पुलिस आयुक्त, अंकुर विहार।

    यह भी पढ़ें: गाजियाबाद में ई-रिक्शा चालकों पर धड़ाधड़ एक्शन, पुलिस ने 278 किए जब्त; 429 का चालान