गाजियाबाद में ई-रिक्शा चालकों पर धड़ाधड़ एक्शन, पुलिस ने 278 किए जब्त; 429 का चालान
Ghaziabad E-rickshaw Challan गाजियाबाद संभाग के चारों जिलों में अवैध ई-रिक्शा के खिलाफ चेकिंग अभियान जारी है। नियमित रूप से ई-रिक्शा का चालान करने के साथ ही उन्हें जब्त भी किया जा रहा है। परिवहन कार्यालय में आरटीओ प्रवर्तन और आरटीओ प्रशासन ने प्रवर्तन टीमों के साथ अभियान की समीक्षा की और जरूरी निर्देश दिए। चौथे दिन गाजियाबाद जिले में 30 ई-रिक्शा का चालान और 19 को जब्त किया गया।

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। शासन के निर्देश पर अवैध रूप से संचालित ई-रिक्शा के खिलाफ गाजियाबाद संभाग के चारों जिले गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, हापुड़ व बुलंदशहर में चेकिंग अभियान जारी है। नियमित रूप से चारों जिलों ई-रिक्शा का चालान करने के साथ जब्त किया जा रहा है।
वहीं शुक्रवार को परिवहन कार्यालय में आरटीओ प्रवर्तन केडी सिंह व आरटीओ प्रशासन प्रमोद कुमार सिंह ने प्रवर्तन टीमों के साथ अभियान की समीक्षा करते हुए प्रवर्तन टीमों को जरूरी निर्देश दिए। इस दौरान एआरटीओ प्रशासन राहुल श्रीवास्तव व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
अवैध रूप से संचालित ई-रिक्शा के खिलाफ अभियान की समीक्षा करते हुए परिवहन अधिकारी। सौजन्य : परिवहन विभाग
आरटीओ प्रवर्तन ने बताया कि अवैध, अपंजीकृत, नाबालिग चालकों द्वारा संचालित ई रिक्शा के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के चौथे दिन गाजियाबाद जिले में 30 ई-रिक्शा का चालान व 19 को जब्त किया गया। आरटीओ प्रशासन ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी वाहन स्वामी अपने वाहनों के दस्तावेज पूरे रखें और नियमानुसार ही वाहनों का संचालन करें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।