Ghaziabad के लोनी में युवक की हत्या पर परिजनों ने काटा बवाल, पुलिस को नहीं उठाने दिया शव
यूपी के गाजियाबाद में एक खौफनाक वारदात को अंजाम दे डाला। बताया गया कि लोनी में एक 25 वर्षीय युवक की हत्या कर दी गई। वहीं गुस्साए परिजन हंगामा कर रहे हैं और पुलिस को शव नहीं उठाने दे रहे हैं। हालांकि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। हत्या का कारण अभी तक सामने नहीं आया है।

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। गाजियाबाद जनपद में लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र में एक 25 वर्षीय युवक की हत्या कर दी गई। वहीं, युवक की हत्या के विरोध में परिजन हंगामा कर रहे हैं। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
इस दौरान पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम भिजवाने की कोशिश की तो परिजनों ने शव नहीं उठने दिया। इस दौरान पुलिस गुस्साए परिजनों ने एंबुलेंस भी रोक दी। वहीं, तनाव को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है।
(हंगामा कर रहे परिजनों ने पुलिस को शव नहीं उठाने दिया। जागरण फोटो)
बता दें कि अभी हत्या का कारण सामने नहीं आया है। पुलिस की जांच के बाद ही हत्या की वजह सामने आ सकती है।
लोनी में बॉर्डर थाना क्षेत्र के उत्तरांचल विहार सोसायटी कॉलोनी में रहने वाला सत्यम उर्फ पिंटू का शव शुक्रवार सुबह घर के सामने बने मकान के प्रथम तल पर पानी के प्लांट के अंदर मिला। सत्यम सोमवार की रात से लापता था। घटना की जानकारी सुबह पानी प्लांट पर आई संचालक की मां को बदबू आने पर हुई ।
सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर शव नहीं जाने दिया और एंबुलेंस के सामने खड़े हो गए। पुलिस ने समझाकर लोगों को शांत कराया और शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
एसी का काम करने वाला 25 वर्षीय सत्यम उर्फ पिंटू अपने पिता ओमवीर, मां फूल देवी, भाई शिवम व बहन पूजा और सोनाली के साथ सी 165 उत्तरांचल विहार सोसायटी बेहटा हाजीपुर में रहता था। परिजनों ने बताया कि सत्यम 31 मार्च रात 10 बजे घर से निकला था। कई दिन इधर-उधर व रिश्तेदारी में ढूंढने के बाद न मिलने पर बृहस्पतिवार को पुलिस में लापता की शिकायत दी थी।
वहीं, शुक्रवार सुबह सत्यम का शव निवास के सामने बने मकान के प्रथम तल पर पानी के प्लांट के अंदर मिला। लोगों के एकत्रित होने पर खाकी पेंट देख परिजनों ने सत्यम की पहचान की। परिजनों ने हत्या कर शव छुपाने का आरोप लगाया है।
सहायक पुलिस आयुक्त अंकुर विहार अजय कुमार सिंह ने बताया कि मौके पर फोरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य एकत्रित कर शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। साथ ही अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें- Delhi News: गैंगवार में हुई हत्या मामले में पुलिस ने टिल्लू गिरोह के एक बदमाश को धर दबोचा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।