Delhi News: गैंगवार में हुई हत्या मामले में पुलिस ने टिल्लू गिरोह के एक बदमाश को धर दबोचा
Delhi Crime अलीपुर थाना क्षेत्र में 28 मार्च को हुए गैंगवार में गोगी गिरोह के करण थापा की हत्या के मामले में पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। टिल्लू गिरोह के बदमाश मोनू उर्फ हिमांशु को राजस्थान से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है और अन्य बदमाशों की तलाश में छापेमारी कर रही है।

जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। अलीपुर थाना क्षेत्र में 28 मार्च को हुए गैंगवार में गोगी गिरोह के करण थापा की टिल्लू गिरोह के सदस्यों ने पांच गोली मारकर हत्या कर दी थी। वारदात में शामिल टिल्लू गिरोह के बदमाश मोनू उर्फ हिमांशु को पुलिस ने राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस आरोपित से पूछताछ कर वारदात में शामिल अन्य बदमाशों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। इस काम में पुलिस की कई टीमें लगी हुई है, जो कई राज्यों में छापेमारी कर रही है। आरोपति से शुरूआती पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि करण की गैंगवार में हत्या की गई है। पुलिस गिरफ्तार आरोपित की आपराधिक रिकॉर्ड की जांच कर रही है।
घटना के समय करण थापा घूम रहा था घर के बाहर
बाहरी-उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त निधिन वाल्सन ने बताया कि 28 मार्च को बाइक सवार बदमाशों ने अलीपुर के रहने वाले करण थापा पर ताबड़तोड़ गोलीबारी कर उसकी हत्या कर दी थी। घटना के समय करण थापा अपने घर के बाहर ही घूम रहा था।
वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से भाग गए। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जांच में पता चला कि करण मृतक गोगी गिरोह का सदस्य था और उसपर दो आपराधिक मामले दर्ज थे। हालांकि परिवार वालों ने कुछ लोगों पर आपसी रंजिश में होली के बाद उसकी हत्या करने की धमकी देने का आरोप लगाया।
पुलिस की जांच में बड़ा खुलासा
स्पेशल स्टाफ निरीक्षक आनंद कुमार झा के नेतृत्व में टीम ने मौके पर छानबीन की और घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे की जांच की। कैमरे में कैद बदमाशों की पहचान के लिए मुखबिरों को सक्रिय किया। जिसके बाद पुलिस को पता चला कि करण की हत्या में टिल्लू गिरोह के बदमाश शामिल हैं।
बदमाश की तकनीकी जांच में पुलिस को पता चला कि आरोपित वारदात को अंजाम देने के बाद राजस्थान में छिपे हैं। पुलिस ने गांव कोहराना कोटपुतली राजस्थान निवासी मोनू उर्फ हिमांशु को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि मोनू के पिता राज कुमार यादव पेशे से चालक हैं। वह अपने पिता के साथ सरोजिनी नगर इलाके में रहता था और वह एक जूते के शोरूम में काम करता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।