Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ghaziabad News: वीडियो का शौक बना जानलेवा, किशोर गंगनहर में डूबा; NDRF की टीम तलाश में जुटी

    By vinit Edited By: Sonu Suman
    Updated: Sun, 11 May 2025 09:22 PM (IST)

    मसूरी के नाहल झाल पर 15 वर्षीय किशोर वीडियो बनाने के चक्कर में गंगनहर में डूब गया। पुलिस ने एनडीआरएफ की मदद से उसकी तलाश की लेकिन शाम तक कोई पता नहीं चला। मयूर विहार का रहने वाला जुनैद अपने दोस्तों के साथ नहाने गया था तभी यह हादसा हुआ। सोमवार को तलाशी अभियान जारी रहेगा। वीडियो बनाने के चक्कर में किशोर गंग नहर में डूबा।

    Hero Image
    वीडियो बनाने के चक्कर में किशोर गंग नहर में डूबा , तलाश जारी

    संवाद सूत्र, मसूरी। मसूरी थाना क्षेत्र स्थित नाहल झाल पर रविवार सुबह 15 वर्षीय किशोर इंटरनेट मीडिया के लिए वीडियो बनाने के चक्कर में गंगनहर में डूब गया। किशोर की तलाश के लिए पुलिस ने एनडीआरएफ के गोताखोरों से नहर में अभियान चलाया, लेकिन किशोर का शाम तक पता नहीं चला। पुलिस का कहना है कि सोमवार को एनडीआरएफ के गोताखोरों की मदद से किशोर को तलाश किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मयूर विहार निवासी अहमद का बेटा जुनैद रविवार को अपने कुछ दोस्तों के साथ नाहल झाल पर नहाने के लिए गया था। सुबह करीब 11 बजे वह नहाते हुए मोबाइल से वीडियो बनाने लगा। इसी दौरान संतुलन बिगड़ने से वह फिसल कर गंगनहर में गिर गया। यह देख उसके दोस्तों ने शोर मचाया। मौके पर उपस्थित लोगों ने भी उसको बचाने का प्रयास किया लेकिन वह नहर में डूब गया।

    गोताखोरों को किशोर की तलाश में लगाया

    मामले की सूचना मसूरी पुलिस को मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गोताखोरों को किशोर की तलाश में लगाया। किशोर नहीं मिलने पर पुलिस ने एनडीआरएफ के गोताखोर बुलाए। शाम तक एनडीआरएफ के गोताखोर भी जुनैद को तलाश नहीं पाए। एसीपी मसूरी लिपि नगायच ने बताया कि एनडीआरएफ लगातार तलाश कर रही है। सोमवार को फिर किशोर का गोताखोरों की मदद से तलाशा जाएगा।

    यह भी पढ़ें- India-Pak Tensions: 'जंग में मिला मौका तो कर देंगे दुश्मनों के दांत खट्टे', गाजियाबाद के पूर्व सैनिक भी मुकाबले को तैयार