Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'राम मंदिर का निर्माण हम भी कराते...' शिवपाल यादव का बड़ा बयान, रामभक्तों पर गोली चलाने के सवाल पर दिया ये जवाब

    क सवाल के जवाब में कहा कि राम मन्दिर का निर्माण हम (सपा) भी कराते यदि हम सरकार में होते। मन्दिर का निर्माण कोर्ट के आदेश पर हो रहा है। शिवपाल ने हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा मन्दिर बनाने का श्रेय ले रही है। वहीं जब सपा नेता से रामभक्तों पर गोली चलाने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा...

    By Jagran NewsEdited By: Shyamji TiwariUpdated: Mon, 18 Dec 2023 04:44 PM (IST)
    Hero Image
    राम मंदिर को लेकर शिवपाल यादव ने दिया बड़ा बयान

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल ने तैयारी तेज कर दी हैं। इसी क्रम में सोमवार को सपा के कद्दावर नेता शिवपाल यादव गाज़ियाबाद पहुंचे। उन्होंने कहा कि कल दिल्ली में आईएनडीआईए की बैठक है, जिसमें गठबंधन से जुड़े सभी दल के प्रमुख नेता मौजूद रहेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा मंदिर निर्माण का ले रही श्रेय

    उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि राम मन्दिर का निर्माण हम (सपा) भी कराते, यदि हम सरकार में होते। मन्दिर का निर्माण कोर्ट के आदेश पर हो रहा है, ऐसे में जो भी सरकार प्रदेश में होती, उसकी जिम्मेदारी होती मन्दिर का निर्माण कार्य कराने की। भाजपा मन्दिर बनाने का श्रेय ले रही है।

    रामभक्तों पर गोली चलाने के सवाल पर भी जवाब

    रामभक्तों पर गोली चलाने के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि उस वक़्त संविधान की रक्षा की जा रही थी, कोर्ट का आदेश था कि यथास्थिति बनाई रखी जाए, यथास्थिति बनाने के लिए जरूरी कदम उठाए गए थे। लोकसभा चुनाव में गठबंधन के प्रमुख मुद्दों के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार ही प्रमुख मुद्दे होंगे।

    यह भी पढ़ें- Ghaziabad Fire News: एक्सपोर्ट फैक्ट्री में लगी भीषण आग, गाजियाबाद सहित मेरठ और नोएडा से बुलाई दमकल की गाड़ियां