Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ghaziabad Fire News: एक्सपोर्ट फैक्ट्री में लगी भीषण आग, गाजियाबाद सहित मेरठ और नोएडा से बुलाई दमकल की गाड़ियां

    Ghaziabad Export Factory Fire साहिबाबाद कोतवाली क्षेत्र के मोहन नगर में लोनी रोड पर शाही एक्सपोर्ट फैक्ट्री (Shahi Export Factory) में सोमवार दोपहर लगभग तीन बजे आग लग गई। फायर अलार्म बजते ही फैक्ट्री में काम कर रहे कर्मचारी और स्टाफ बाहर की ओर भाग गए। आग को काबू करने का प्रयास किया गया लेकिन आग ने विकराल रूप ले लिया।

    By Jagran NewsEdited By: GeetarjunUpdated: Mon, 18 Dec 2023 04:23 PM (IST)
    Hero Image
    एक्सपोर्ट फैक्ट्री में लगी भीषण आग, गाजियाबाद सहित मेरठ और नोएडा से बुलाई दमकल की गाड़ियां

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। साहिबाबाद कोतवाली क्षेत्र के मोहन नगर में लोनी रोड पर शाही एक्सपोर्ट फैक्ट्री (Shahi Export Factory) में सोमवार दोपहर लगभग तीन बजे आग लग गई। फायर अलार्म बजते ही फैक्ट्री में काम कर रहे कर्मचारी और स्टाफ बाहर की ओर भाग गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आग को काबू करने का प्रयास किया गया, लेकिन आग ने विकराल रूप ले लिया। सूचना पर जनपद से 10 और मेरठ और नोएडा से 4 गाडियां मौके पर बुलाई गईं। आग से फैक्ट्री के एक हिस्से में दरार आ गई है।

    मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल मौके पर हैं। आग बुझाने का काम चल रहा है। राहुल पाल ने बताया की तीन और से पानी व केमिकल से बुझने का काम चल रहा है। आग लगने के दौरान भागते हुए कुछ लोग घायल हुए हैं। कोई झुलसा नहीं है।