Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब पैसे निकालने के लिए शख्‍स पहुंचा एटीएम तो सामने बैठा था सांप, देखें वीडियो

    By Prateek KumarEdited By:
    Updated: Thu, 07 May 2020 11:24 PM (IST)

    गोविंदपुरम में गुरुवार की शाम उस वक्‍त हंगामा मच गया जब एक सांप एटीमए के अंदर घुस गया। इसके अंदर घुसते ही वहां मौजूद लोग उसका वीडियो बनाने लगे।

    जब पैसे निकालने के लिए शख्‍स पहुंचा एटीएम तो सामने बैठा था सांप, देखें वीडियो

    गाजियाबाद, जागरण संवाददाता। गोविंदपुरम में गुरुवार की शाम उस वक्‍त हंगामा मच गया जब एक सांप एटीमए के अंदर घुस गया। इसके अंदर घुसते ही वहां मौजूद लोग उसका वीडियो बनाने लगे। मामला बृहस्पतिवार का है। गोविंदपुरम के एटीएम में एक काफी बड़ा सांप घुस गया। लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी जिसके बाद विभाग की टीम ने सांप का रेस्क्यू कर उसे जंगल में छोड़ दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिला वन अधिकारी दीक्षा भंडारी ने बताया कि यह सांप जहरीला नहीं था। सांप आसपास के क्षेत्र से निकलकर एटीएम बूथ में घुस गया। सांप मशीन की स्क्रीन तक पहुंच गया था। जब एक उपभोक्ता एटीएम में पैसे निकालने घुसा तो उसने सांप को देखा।

    कहासुनी में चढ़ा दी गाड़ी

    इधर, मामूली बात को लेकर हुए विवाद के बाद युवक पर गाड़ी चढ़ा दी, जिसमें उनको गंभीर चोट आई है। आरोप है कि शोर मचाने पर आरोपित फायरिंग करता हुआ फरार हो गया। घटना बुधवार शाम थाना सिहानी गेट क्षेत्र में सिकरोड़ की है। पीड़ित का आरोप है कि शिकायत और मेडिकल देने के बाद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। वहीं पुलिस के मुताबिक जांच की जा रही है।

    सिकरोड़ निवासी छोटू के मुताबिक लॉकडाउन में वह सब्जी बेचने का कार्य करने लगे हैं। मंगलवार की शाम घर के बाहर वाहन रोककर बची हुई सब्जी उतार रहे थे। इसी दौरान पड़ोस में रहने वाला दबंग गाड़ी लेकर आया और रास्ता रोकने का आरोप लगा गाली-गलौज की।

    छोटू का कहना है कि उन्होंने अपना वाहन तुरंत हटा लिया। सुबह सब्जी लोड करते समय आरोपित फिर से आ गया और ईंट दे मारी, जो की पास से गुजर रही महिला को लगी। शाम को वह मां व बुआ के लड़के मनोज के साथ आरोपित के घर गए। बात करने के बीच ही आरोपित आया और स्विफ्ट कार मनोज के ऊपर चढ़ा दी। इस कारण पैर में चोट आने के साथ उनके दो दांत भी टूट गए। एसएचओ गजेंद्र पाल ङ्क्षसह का कहना है कि आरोपितों की तलाश की जा रही है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।