गाजियाबाद की सोसाइटी में दुकानदार पर ताबड़तोड़ बरसी लाठियां, VIDEO वायरल; बाइक पार्किंग पर हुआ था विवाद
पुलिस ने बताया कि गौड़ सिद्धार्थम सोसाइटी में विशाल पनीर बेचने का काम करता है। उसने अपनी बााइक जिस जगह पर खड़ी की थी वहां पर पानी विक्रेता ने अपनी गाड़ी लगाने के लिए बाइक हटाने को कहा। इसको लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हुई। इसके बाद पानी विक्रेता ने पनीर विक्रेता से मारपीट की। इस दौरान उसके साथियों ने पनीर विक्रेता पर ताबड़तोड़ लाठियां बरसाईं।

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। सिद्धार्थ विहार स्थित गौड सिद्धार्थम सोसाइटी में पनीर विक्रेता के साथ पांच - सात युवकों ने मारपीट की। दुकानदार से मारपीट का वीडियाे सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। पुलिस ने इस मामले में दो युवकों को हिरासत में लिया है।
पुलिस के मुताबिक, गौड़ सिद्धार्थम सोसाइटी में विशाल पनीर बेचने का काम करता है। उसने अपनी बााइक जिस जगह पर खड़ी की थी, वहां पर पानी विक्रेता ने अपनी गाड़ी लगाने के लिए बाइक हटाने को कहा। इसको लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हुई।
आरोप है कि पानी विक्रेता वहां से चला गया और थोड़ी देर बाद अपने साथियों के साथ वापस लौटा, जिसमें दो युवक बाउंसर थे। उन्होंने पनीर विक्रेता से मारपीट की, आरोपितों के हाथ में डंडे थे, जिससे उन्होंने पिटाई की। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने बीच बचाव कर पीड़ित को बचाया।
एसीपी कोतवाली रविंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि इस मामले में दो युवकों को हिरासत मे लिया गया है। अन्य की तलाश की जा रही है, जल्द ही सभी के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढे़ं-
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।