Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाजियाबाद, हापुड़ और बुलंदशहर के 25 कारीगरों के लिए इजरायल जाने का रास्ता साफ, जानें क्या सुविधाएं मिलेगी

    By Sonu SumanEdited By: Sonu Suman
    Updated: Wed, 14 Feb 2024 08:55 PM (IST)

    इजरायल में इमारतों के निर्माण के लिए यूपी के कारीगरों को भेजने की प्रक्रिया जारी है। उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से 10 हजार की संख्या में राज मिस्त्री सेटरिंग टाइल्स-पत्थर व आयरन वेल्डिंग आदि कार्य के लिए कुशल कारीगरों की मांग की गई थी जिसमें गाजियाबाद हापुड़ और बुलंदशहर से अभी तक तमाम प्रक्रियाओं से गुजरने के बाद 25 कारीगरों के इजरायल जाने का रास्ता साफ हुआ है।

    Hero Image
    गाजियाबाद, हापुड़ और बुलंदशहर के 25 कारीगरों के लिए इजरायल जाने का रास्ता साफ

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। भारत सरकार की ओर से इजरायल की मांग पर कुशल कारीगरों को पूर्ण सुरक्षा के साथ इजरायल में इमारतों के निर्माण के लिए भेजने की प्रक्रिया जारी है। उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से 10 हजार की संख्या में राज मिस्त्री, सेटरिंग, टाइल्स-पत्थर व आयरन वेल्डिंग आदि कार्य के लिए कुशल कारीगरों की मांग की गई थी, जिसमें गाजियाबाद, हापुड़ और बुलंदशहर से अभी तक तमाम प्रक्रियाओं से गुजरने के बाद 25 कारीगरों के इजरायल जाने का रास्ता साफ हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शासन की ओर से विभिन्न प्रदेश भर के जिलों से दो हजार राजमिस्त्री, दो हजार टाइल्स-पत्थर मिस्त्री, तीन-तीन हजार सेटरिंग और आयरन वेल्डिंग के लिए कुशल कारीगरों को चिह्नित किया जा रहा है। इसमें गाजियाबाद से 158, हापुड़ से 153 और बुलंदशहर से 147 कारीगरों ने इजरायल जाने के लिए आवेदन किया।

    ये भी पढ़ें- Ghaziabad Crime: घर के सामने गाली-गलौज का विरोध करना पड़ा महंगा, संसद के कर्मचारी से मारपीट; पथराव भी किया

    25 कारीगरों के इजरायल जाने का रास्ता साफ

    इजरायल जाने के इच्छुक कारीगरों का दक्षता परीक्षण आइटीआई अलीगंज लखनऊ में 29 जनवरी को किया गया। इसमें आयरन वेल्डिंग, फ्रेम वर्क, टाइल्स एवं प्लास्टरिंग वर्क के श्रेणी के कारीगरों में गाजियाबाद से 40, हापुड़ से 31 श्रमिक परीक्षण में शामिल हुए। इनमें से गाजिबयाबाद से 14, हापुड़ से नौ और बुलंदशहर से दो श्रमिक पास हुए हैं। इन तीनों जिलों से 25 कारीगरों के इजरायल जाने का रास्ता साफ हो गया है।

    इजरायल में मिलेंगी सुविधाएं

    वेतन 1,37,000 रुपये प्रतिमाह, बोनस, ओवर टाइम, मेडिकल एवं दुर्घटना बीमा सुविधा, सुरक्षित स्थान पर निवास की सुविधा, एक से पांच वर्ष तक का करार, बीच में आ सकते हैं।

    इजरायल जाने के लिए अपने-अपने वर्ग में चयनित सभी कारीगरों से समस्त कागजात, मेडिकल परीक्षण, आधार कार्ड और पासपोर्ट लेकर लोकिया नगर स्थित उप श्रमायुक्त कार्यालय गाजियाबाद में जमा कराने को कहा गया है। इस बारे में किसी भी तरह की जानकारी मोबाइल नंबर 8303521529 पर कॉल करके ली जा सकती है। - अनुराग मिश्रा, उप श्रमायुक्त गाजियाबाद क्षेत्र

    ये भी पढ़ेंः दिल्ली के छह सरकारी अस्पतालों में घटिया वस्तुओं की आपूर्ति करनेवाले 10 आरोपी गिरफ्तार, ACB ने की कार्रवाई