Ghaziabad: मां की तबीयत खराब थी तो छात्र लंच में ले गया चिप्स; स्कूल डायरेक्टर ने प्लास्टिक के पाइप से पीटा
Ghaziabad Student नंदग्राम थाना क्षेत्र के राजनगर एक्सटेंशन में रहने वाला एक छात्र स्कूल में चिप्स ले गया तो डायरेक्टर ने छात्र के साथ मारपीट की। छात्र के अलावा उसके अन्य साथियों के साथ भी मारपीट की गई। मामले में डायरेक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।
गाजियाबाद, जागरण संवाददाता। नंदग्राम थाना क्षेत्र के राजनगर एक्सटेंशन में रहने वाला एक छात्र स्कूल में चिप्स ले गया तो डायरेक्टर ने छात्र के साथ मारपीट की। छात्र के अलावा उसके अन्य साथियों के साथ भी मारपीट की गई। आरोप है कि डायरेक्टर ने छात्रों को प्लास्टिक के पाइप से पीटा, जिससे उनके शरीर पर निशान भी पड़ गए। एक छात्र की पिटाई से हालत भी बिगड़ गई।
पीड़ित छात्र के पिता ने डायरेक्टर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने छात्र को मेडिकल के लिए भेजा है।
कक्षा-9 में पढ़ता है छात्र
राजनगर एक्सटेंशन के रहने वाले रितेश गुप्ता ने मामले में एमएल पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर राजू चौधरी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि उनका 13 साल का बेटा केशव गुप्ता राजनगर एक्सटेंशन के एमएल पब्लिक स्कूल में कक्षा नौ में पढ़ता है।
मां की थी तबीतत खराब तो लंच में ले गया था चिप्स
उनकी पत्नी मनीषा गुप्ता की तबीयत खराब थी। इसके चलते वह शुक्रवार को खाना नहीं बना सकी। बेटा स्कूल में लंच के लिए चिप्स और कोल्डड्रिंक ले गया। केशव चिप्स खा रहा था तो उसके साथ क्लास के अन्य छात्र भी चिप्स खाने लगे। उन्हें स्कूल के डायरेक्टर ने देख लिया।
छात्रों को आई चोटें
आरोप है कि डायरेक्टर ने प्लास्टिक के पाइप से केशव गुप्ता व अन्य छात्रों के साथ मारपीट की। इस घटना में उसे काफी चोट आई हैं। रितेश गुप्ता का कहना है कि स्कूल की छुट्टी होने के बाद बेटा रोता हुआ घर पहुंचा और आपबीती बताई। इसके बाद पुलिस को तहरीर दी गई।
ये भी पढ़ें- Ghaziabad Crime: कार में शराब के नशे में धुत्त था शख्स, टोकने पर पुलिसकर्मी को 12 किमी तक दौड़ाया; गिरफ्तार
एसीपी नंदग्राम आलोक दुबे का कहना है कि तहरीर के आधार पर स्कूल के डायरेक्टर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच कराई जा रही है। छात्र को मेडिकल के लिए भेजा गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।