Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ghaziabad Crime: कार में शराब के नशे में धुत्त था शख्स, टोकने पर पुलिसकर्मी को 12 किमी तक दौड़ाया; गिरफ्तार

    कविनगर थाना क्षेत्र के डायमंड के पास बृहस्पतिवार रात कार में शराब पी रहे एक व्यक्ति को पुलिस ने देखकर शीशा खोलने काे कहा तो उसने कार दौड़ा ली। लैपर्ड सवार पुलिसकर्मियों ने उसका पीछा किया और कंट्रोल रूम को सूचना दी।

    By Ashutosh GuptaEdited By: Abhi MalviyaUpdated: Fri, 17 Feb 2023 07:57 PM (IST)
    Hero Image
    कार में शराब के नशे में धुत्त था शख्स

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। कविनगर थाना क्षेत्र के डायमंड के पास बृहस्पतिवार रात कार में शराब पी रहे एक व्यक्ति को पुलिस ने देखकर शीशा खोलने काे कहा तो उसने कार दौड़ा ली। लैपर्ड सवार पुलिसकर्मियों ने उसका पीछा किया और कंट्रोल रूम को सूचना दी। पुलिस ने आरोपित को पीछा किया तो उसने कविनगर क्षेत्र में ही 12 किमी तक कार दौड़ा कर पुलिस को छकाया। बाद में पुलिस ने उसे रोक लिया। तलाशी में कार से तमंचा बरामद हुआ है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर कार को सीज कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानें पूरा मामाल

    एसीपी कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि लैपर्ड सवार दो पुलिसकर्मी बृहस्पतिवार रात गश्त पर थे। वह डायमंड के पास पहुंचे तो एक वेगनआर कार सड़क के किनारे खड़ी हुई देखकर वहां गए। देखा तो कार में सवार एक व्यक्ति शराब पी रहा था। पुलिस ने दरवाजा खुलवाने को कहा तो उसने कार को दौड़ा दिया।

    12 किमी तक दौड़ाया

    पुलिसकर्मियों ने उसका पीछा करते हुए कंट्रोल रूम को सूचना दी तो थाने की गाड़ी व पीसीआर ने भी उसका पीछा किया। आरोपित ने पुलिस को 12 किमी तक दौड़ाया। बाद में पुलिस ने औद्योगिक क्षेत्र में आरोपित को पकड़ लिया। कार की तलाश में उसके पास से तमंचा मिला। एसीपी ने बताया कि आरोपित एटा के पुड़ियार का रहने वाला संजय है। वह वर्तमान में शास्त्रीनगर रजापुर में रहकर एक केमिकल फैक्ट्री में काम करता है।

    यह भी पढ़ें- Ghaziabad Crime: पुलिस चौकी के पास कार में मिला शिपिंग कारोबारी का शव, मामले की जांच जारी

    यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में महाशिवरात्रि को लेकर पुलिस-प्रशासन ने किए चाक-चौबंद इंतजाम, कड़ी सुरक्षा के बीच होगा जलाभिषेक