Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ghaziabad Crime: पुलिस चौकी के पास कार में मिला शिपिंग कारोबारी का शव, मामले की जांच जारी

    गाजियाबाद के इंदिरापुरम कोतवाली क्षेत्र की रामप्रस्थ पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर आरोग्य अस्पताल वैशाली सेक्टर-छह के गेट के पास स्विफ्ट कार में शुक्रवार सुबह कारोबारी का शव मिला। पुलिस ने उसे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

    By Avaneesh kumar MishraEdited By: Abhi MalviyaUpdated: Fri, 17 Feb 2023 05:43 PM (IST)
    Hero Image
    पुलिस चौकी के पास कार में मिला शिपिंग कारोबारी का शव।

    गाजियाबाद, जागरण संवाददाता। इंदिरापुरम कोतवाली क्षेत्र की रामप्रस्थ पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर आरोग्य अस्पताल, वैशाली सेक्टर-छह के गेट के पास स्विफ्ट कार में शुक्रवार सुबह कारोबारी का शव मिला। पुलिस ने उसे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के स्वजन ने हत्या की आशंका जाहिर की। पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चालक की सीट पर था सिर 

    आरोग्य अस्पताल के गार्डों की नजर शुक्रवार सुबह करीब नौ बजे गेट के पास खड़ी एक कार पर पड़ी। उसके अगली सीट पर युवक का शव दिखा। मुंह से झाग निकल रहा था। शरीर नीला पड़ा था। गार्डों ने इसकी सूचना चंद कदम की दूरी पर स्थित रामप्रस्थ पुलिस चौकी में दी। पुलिस माैके पर पहुंची तो कार का लाक खुला था। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। फारेंसिक टीम बुलाकर साक्ष्य एकत्र किए।

    पहले दिल्ली का पता मिला 

    कार में मोबाइल या पता संबंधित कोई दस्तावेज नहीं मिला। पुलिस ने कार के नंबर के आधार पर पता निकाला तो वह किशनगंज दिल्ली का निकला। पुलिस उस पते पर पहुंची। वहां के लोगों को शव की तस्वीर दिखाई तो उसकी पहचान शालीमार गार्डन साहिबाबाद के 40 वर्षीय शिपिंग कारोबारी हर्षवर्धन के रूप में हुई। लोगों ने बताया कि दो साल पहले तक हर्षवर्धन पत्नी व दो बच्चों के साथ किराए पर रहता था। उसके बाद पुलिस ने शालीमार गार्डन का उसका पता ढूंढा। उसके पिता सर्वेश प्रसाद को इसकी जानकारी दी। सर्वेश मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव की शिनाख्त की।

    पत्नी ने जताई हत्या की आशंका

    हर्ष वर्धन पत्नी पूनम राघव व दो बच्चों के साथ वसुंधरा सेक्टर-13 में रहते थे। पूनम व दोनों बच्चे मौके पर पहुंचे। हर्षवर्धन के शव को देखकर फूट-फूटकर रोने लगे। पूनम ने हत्या करने की आशंका जताई। उसने कहा कि किसी ने पति को मार कर यहां फेंक दिया। पुलिस का कहना है कि लिखित तहरीर नहीं मिली है।

    पुलिस जुटा रही है साक्ष्य 

    पुलिस का कहना है कि मामले में साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं। प्रारंभिक जांच में आया है कि हर्षवर्धन बृहस्पतिवार रात में करीब आठ बजे घर से निकला था। वह मोबाइल घर पर ही छोड़ गया था। रात भर वह गायब था लेकिन स्वजन ने उसकी तलाश नहीं की। परिस्थितिजन्य साक्ष्यों के आधार पर पुलिस आशंका जता रही है कि वह पारिवारिक विवाद के बाद घर से निकला। रास्ते में उसने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया। तबीयत बिगड़ने पर वह अस्पताल की ओर भगा। अस्पताल के गेट के पास पहुंच गया लेकिन कार से उतर नहीं पाया। अंदर ही उसकी मौत हो गई।

    सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस

    पुलिस ने अस्पताल के गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू की है। जिस स्थान पर कार खड़ी थी वह कैमरे की जद में नहीं था। पुलिस रास्ताें में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है। उससे अहम सुराग मिल सकते हैं।

    पुलिस की सतर्कता की भी खुली पोल

    जिस स्थान पर कार में हर्षवर्धन का शव मिला वहां से चंद कदम की दूरी पर रामप्रस्थ पुलिस चौकी है। उस ओर से पुलिसकर्मियों की आवाजाही होती है। रात से ही कार वहां खड़ी थी। उसमें शव पड़ा था, लेकिन पुलिसकर्मियों को इसकी भनक तक नहीं लगी।

    मामले को लेकर क्या बोली पुलिस?

    मृतक के शरीर पर चोट के निशान नहीं मिले हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत के कारण का पता चलेगा। साक्ष्यों के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

    - स्वतंत्र कुमार सिंह, सहायक पुलिस आयुक्त, इंदिरापुरम