Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ghaziabad: पड़ोसन के साथ भागा बेटा तो नाराज हुए युवती के परिजन, बुजुर्ग पिता की कुल्हाड़ी से हत्या के लगे आरोप

    By Avaneesh kumar MishraEdited By: Abhi Malviya
    Updated: Fri, 30 Dec 2022 12:17 PM (IST)

    साहिबाबाद के लोनी कोतवाली क्षेत्र की आदर्श कालोनी में घर के बाहर सो रहे बुजुर्ग दुकानदार की रात में कुल्हाड़ी से हत्या की गई। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। शव के पास में खून से सनी कुल्हाड़ी बरामद हुई है।

    Hero Image
    शव के पास में खून से सनी कुल्हाड़ी बरामद हुई है।

    गाजियाबादा, जागरण संवाददाता। लोनी कोतवाली क्षेत्र की आदर्श कालोनी, न्यू विकास नगर में घर के बाहर सो रहे बुजुर्ग दुकानदार की बृहस्पतिवार रात में कुल्हाड़ी से हत्या कर दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। शव के पास में खून से सनी कुल्हाड़ी बरामद हुई है। पड़ोसी के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानें पूरा मामला

    आदर्श नगर, न्यू विकास नगर में 60 वर्षीय मांगेराम पत्नी मुन्नी के साथ रहते थे। वह किराना स्टोर चलाते थे। कालोनी में ही उनके चार बेटे अलग-अलग मकानों में रहते हैं। बृहस्पतिवार रात में मांगेराम घर के बाहर सो रहे थे। पास में उनकी पत्नी भी सो रही थी।

    शुक्रवार सुबह उनकी पत्नी की नींद खुली तो उनके होश उड़ गए। खून से लथपथ मांगे राम का शव बिस्तर पर पड़ा था। पास में खून से सनी कुल्हाड़ी पड़ी थी। यह देखकर उनकी पत्नी जोर-जोर से रोने लगीं। राेने की आवाज सुनकर आसपास के लोग एकत्रित हो गए। पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। कुल्हाड़ी भी अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू की।

    पड़ोसी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

    पुलिस के मुताबिक, मांगेराम का बेटा पांच दिन पहले पड़ोसी महिला को लेकर भाग गया है। इससे दोनों परिवार में विवाद चल रहा है। मृतक के परिवार वालों ने उन पर ही हत्या की आशंका जाहिर की है। उस परिवार में एक किन्नर भी है। सहायक पुलिस आयुक्त लोनी रजनीश कुमार उपाध्याय ने बताया कि पीड़ित परिवार ने पड़ोसी पर हत्या की आशंका जाहिर की है। मामले की जांच की जा रही है।

    यह भी पढ़ें- Ghaziabad: OYO में फंदे पर लटका मिला था शव, पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर मृतक की महिला मित्र को किया गिरफ्तार

    चेहरे और सिर पर किए हैं वार

    मांगेराम के चेहरे और सिर पर कुल्हाड़ी के वार से गहरे निशान हैं। इससे साफ है कि ताबड़तोड़ वार करके हत्या की गई है। उनकी पत्नी ने आशंका जाहिर की है कि हत्यारों ने हत्या करने से पहले उन्हें कोई नशीला पदार्थ सूंघा दिया होगा, तभी उनकी नींद नहीं खुली है।

    यह भी पढ़ें- Ghaziabad: कवयित्री से दारोगा ने की गंदी हरकत, नशीली चाय पिलाकर किया दु्ष्कर्म; 7 माह से कर रहा था शोषण