Ghaziabad News: अंधाधुंध बिजली कटौती से लोग नाराज, बिजलीघर घेरकर किया हंगामा
साहिबाबाद के ट्रांस हिंडन इलाके में अंधाधुंध बिजली कटौती से लोग परेशान हैं। रात भर बिजली गुल रहने से लोगों की नींद उड़ गई है। डिफेंस कॉलोनी के लोगों ने कोयल एंक्लेव बिजलीघर का घेराव किया और अधिकारियों पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया। करहैड़ा में ट्रांसफार्मर खराब होने से बिजली संकट बरकरार है। ट्रिपिंग और लो वोल्टेज की समस्या भी बढ़ गई है।

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। ट्रांस हिंडन में गांव से लेकर शहर तक के लोग अंधाधुंध बिजली कटौती से जूझ रहे हैं। एक तरफ जहां लोगों की रात की नींद उड़ी हुई है, वहीं दूसरी तरफ उन्हें दिन में भी चैन नहीं मिल रहा है। गुस्साए लोग कभी सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करने को मजबूर हो रहे हैं तो कभी बिजलीघरों का घेराव करने को।
बुधवार को डिफेंस कॉलोनी के लोगों ने कोयल एंक्लेव बिजलीघर का घेराव कर हंगामा किया। लोगों का कहना है कि रातभर बिजली आती-जाती रहती है, जिससे वे सो नहीं पा रहे हैं।
डिफेंस कॉलोनी के लोग सुबह करीब 10 बजे एकत्र हुए और सबसे पहले बिजली निगम के खिलाफ बैठक की। इसके बाद लोग एकत्र होकर करीब साढ़े 11 बजे कोयल एन्क्लेव के बिजली सब स्टेशन पर पहुंचे। यहां पर अधीक्षण अभियंता और एसडीओ का कार्यालय भी स्थित है। यहां पहुंचे लोगों ने विरोध जताते हुए कहा कि उन्हें हर रोज अंधाधुंध बिजली कटौती का सामना करना पड़ रहा है।
शाम होते ही बिजली कटौती शुरू हो जाती है। 15-20 मिनट तक बिजली आपूर्ति सामान्य रहने के बाद फिर से बिजली काट दी जाती है। यह क्रम पूरी रात चलता रहता है। मंगलवार रात दो से तीन बजे बिजली आई तो जरूर, लेकिन लो वोल्टेज थी। लोगों का कहना है कि बिजली निगम के अधिकारी बिजली समस्या का स्थाई समाधान नहीं निकाल रहे हैं। लोड के मुकाबले ट्रांसफार्मरों की क्षमता भी कम है।
अधिकारियों पर गलत व्यवहार करने का आरोप
लोगों का कहना है कि बिजली कटौती के दौरान जब वे अधिकारियों को फोन करते हैं तो वे भी बदसलूकी करते हैं। कभी सुबह फोन करने को कहते हैं तो कभी उपभोक्ताओं पर ही आरोप लगाने लगते हैं। लोगों का कहना है कि ऐसे अधिकारियों पर भी कार्रवाई होनी चाहिए।
करहैड़ा के लोगों को नहीं मिल पा रही बिजली
पिछले कई दिनों से करहैड़ा के लोग बिजली न आने से परेशान हैं। यहां का ट्रांसफार्मर फुंक गया था। ट्रांसफार्मर तो लग गया लेकिन अभी भी पूरे इलाके में बिजली नहीं है। 200 से ज्यादा घर अभी भी प्रभावित हैं। वहीं अधिकारियों का कहना है कि उनके स्तर से आपूर्ति सामान्य है।
ट्रिपिंग व लो-वोल्टेज की बढ़ रही समस्या
ट्रांस हिंडन इलाकों के लोग न सिर्फ बिजली कटौती से परेशान हैं, बल्कि ट्रिपिंग और लो वोल्टेज की समस्या भी बढ़ गई है। वसुंधरा, वैशाली, इंदिरापुरम, कौशांबी, कड़कड़ मॉडल, डेल्टा कॉलोनी, डीएलएफ समेत ज्यादातर इलाकों में कभी बिजली कटौती तो कभी ट्रिपिंग और लो वोल्टेज की समस्या रहती है।
रात भर बिजली आती-जाती रहती है। अब लो वोल्टेज की समस्या भी शुरू हो गई है। इसके कारण कूलर और पंखे नहीं चल पा रहे हैं, जिससे रात भर नींद नहीं आ रही है।
- राकेश शर्मा, स्थानीय निवासी।
भीषण गर्मी में बिजली आपूर्ति की स्थिति बहुत खराब होती जा रही है। दिन का चैन और रात की नींद हराम हो गई है। बिजली कटौती का स्थायी समाधान होना चाहिए।
- राम बहादुर, स्थानीय निवासी।
पांच दिन पहले जब बिजली कटी थी तो मैंने जेई को फोन किया था। जेई ने बताया कि बिजली सप्लाई बंद है और एसडीओ से बात करने को कहा। जब मैंने एसडीओ को फोन किया तो उन्होंने मुझे रात में परेशान न करने को कहा।
- ओमप्रकाश प्रधान, स्थानीय निवासी
बिजली आपूर्ति में बिजली निगम पूरी तरह विफल नजर आ रहा है। गर्मी के दिनों में बिजली कटौती होने पर हम बुजुर्गों को काफी परेशानी होती है। बिजली कटौती से जल्द राहत दिलाई जाए।
- सुखवीर कसाना, स्थानीय निवासी।
प्राथमिकता के आधार पर बिजली आपूर्ति की जा रही है। जो भी समस्या आ रही है उसका समाधान किया जा रहा है। यदि कोई अधिकारी गलत व्यवहार करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
- नरेश भारती, मुख्य अभियंता, विद्युत निगम जोन-2।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।