Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फरीदाबाद में अभय पेरीवाल पर धोखाधड़ी का नया मामला आया सामने, जानें पूरी जानकारी

    Updated: Wed, 21 May 2025 03:32 PM (IST)

    फरीदाबाद में अभय पेरीवाल के खिलाफ 88 लाख रुपये की धोखाधड़ी का नया मामला दर्ज हुआ है। जवां गांव के वीरपाल धारीवाल ने शिकायत दर्ज कराई है जिसमें अभय पर बिजनेस के नाम पर पैसे लेकर धोखा देने का आरोप लगाया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अभय पर पहले से ही कई लोगों को ठगने के आरोप हैं।

    Hero Image
    हर मामले में उसने नई कार को बेचा या गिरवी रखा है। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, बल्लभगढ़। जवां गांव के रहने वाले व्यक्ति ने अभय पेरीवाल के खिलाफ 88 लाख रुपये उधार लेने के नाम पर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। इससे पहले पिछले सप्ताह में उसके खिलाफ अलग-अलग थानों में चार धोखाधड़ी के मामले दर्ज किए जा चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जवां के रहने वाले वीरपाल धारीवाल ने थाना छांयसा पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी मई 2024 में सेक्टर 12 कोर्ट परिसर में ओमेक्स हाउसिंग सोसायटी के रहने वाले अभय पेरीवाल से मुलाकात हुई थी। तब अभय पेरीवाल ने अपने आप को बड़ा बिजनेसमैन बताया था।

    जुलाई-2024 में वह उसके सेक्टर दो मकान पर बिजनेस के लिए चार लाख रुपये उधार मांगने आया। उसने अभय को चार लाख रुपये दे दिए और वह अपनी एक्सयूवी गाड़ी को गिरवी रखकर चला गया। 10 दिन बाद वह रुपये देकर अपनी गाड़ी को वापस ले गया।

    इस तरह से अभय समय-समय पर उससे बिजनेस के नाम पर रुपये लेता रहा। वीरपाल का आरोप है की नौ अक्टूबर 2024 को अभय पेरीवाल ने उसके बेटे से 28 लाख रुपये बिजनेस लगाने के नाम पर मांगे। बेटे ने अलग-अलग तरीकों में 28 लाख रुपये आरटीजीएस दे दिए।

    60 लाख रुपये अभय ने उससे पहले ही लिए हुए थे। अभय पेरीवाल उनसे कुल 88 लाख रुपये ले चुका है। अबह 88 लाख रुपये मांग अभय आत्महत्या करने की धमकी देता है। अभय पेरीवाल ने इसी तरह से शहर में 200 लोगों से रुपये ठगे हुए हैं। थाना छांयसा पुलिस ने अभय पेरीवाल के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।

    अभय पेरीवाल के खिलाफ पहले दर्ज मामले

    अभय पेरीवाल ने इससे पहले दो गाड़ी स्कॉरपियो और थार बेचने का सौदा सोतई के रहने वाले कपिल से 25 लाख रुपये में तय किया था। कपिल ने इसके बदले 16 लाख रुपये का भुगतान कर दिया। नौ लाख रुपये उसे तब देने की बात हुई थी, जब दोनों गाड़ी उसके नाम ट्रांसफर हो जाएंगी।

    इधर कुछ लोगों को यह पता चल गया कि अभय ने थार गाड़ी बेच दी है। इन लोगों ने गाड़ी को अपना बता पुलिस के सहयोग से थार को ओल्ड थाना में खड़ा करवा दिया। इसी तरह से स्कारपियो गाड़ी भी कुछ लोगों ने अपनी बता कर पुलिस की मदद से हथीन थाने में खड़ी करवा दी।

    इस तरह से 16 लाख रुपये का भुगतान करने के बाद भी कपिल के हाथ कुछ नहीं लगा। ऐसा ही एक मामला अभय पेरीवाल के खिलाफ महाराज अग्रसेन चौकी में राधा नगर के रहने वाले सुरजीत ने दर्ज कराया। सुरजीत ने बताया कि एक स्कारपियो कार को अभय पेरीवाल से 14 लाख रुपये में खरीदने का सौदा तय किया था।

    कार का नंबर अस्थाई था। पुलिस को दी शिकायत में सुरजीत ने बताया कि यह कार किसी और मालिक की थी। इसके बदले 12 लाख रुपये 25 अप्रैल 2025 को अभय को दे दिए। दो लाख कार ट्रांसफर होने पर देना तय हुआ था।

    कुछ दिन बाद सुरजीत सेक्टर-दो लायंस हाउसिंग सोसाइटी में कार को खड़ा करके परिवार सहित घूमने के लिए चला गया। उसने वापस आकर देखा तो कार गायब थी। सीसीटीवी की फुटेज देखी तो छह मई को तीन युवक बिना नंबर की कार में सोसायटी के अंदर आए और उसकी कार को चोरी करके ले गए।