गाजियाबाद में भारत माता चौक के पास नाले में गिरने से अस्पताल कर्मी मनोज की मौत, ऐसे हुई शव की शिनाख्त
साहिबाबाद के शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र में भारत माता चौक के पास नाले में गिरने से एक अस्पताल कर्मी की मौत हो गई। मृतक की पहचान मनोज के रूप में हुई है जो डीएलएफ कॉलोनी का निवासी था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मनोज नंदनगरी का रहने वाला था और परिवार का पालन-पोषण करता था।

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। शालीमार गार्डन थानाक्षेत्र में रविवार को भारतमाता चौक के पास बने नाले के किनारे पर बैठे अस्पताल कर्मी की मौत हो गई। गोताखोरों ने युवक का शव बाहर निकाला। मृतक की शिनाख्त नाले के पास रखे बैग में मिले दस्तावेजों से डीएलएफ कालोनी के मनोज के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया है। मृतक निजी अस्पताल में वार्ड ब्वाय की नौकरी करता था।
डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष पाटील ने बताया कि युवक के नीचे गिरने की सूचना मिली थी। शाम करीब 4:30 बजे मिली सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। लोगों से पूछताछ में पता चला कि नाले में गिरने वाला युवक नशे की हालत में था। युवक को पुलिया के ऊपर काम कर रहे कामगार ने नाले में गिरते देखा था। पुलिस ने तुरंत गोताखोरों को बुलाकर नाले में तलाश शुरू कराई।
30 मीटर की दूरी पर युवक का शव नाले की कीचड़ में दबा मिला
बुलडोजर की मदद से भी नाले में युवक की तलाश की गई। करीब डेढ़ घंटे बाद घटनास्थल से 30 मीटर की दूरी पर युवक का शव नाले की कीचड़ में दबा हुआ मिला। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकाला। नाले के पास एक बैग रखा हुआ था। जब बैग में दस्तावेज देखे तो पता चला कि मृतक का नाम मनोज है। शिनाख्त होने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया है।
मनोज मूलरूप से बुलंदशहर का रहने वाला
डीसीपी ने बताया कि मनोज मूलरूप से बुलंदशहर का रहने वाला था। वह काफी समय से नंदनगरी में रह रहा था। कुछ माह पहले पत्नी ममता देवी, बेटी मिष्टू व बेटे केशव के को लेकर डीएलएफ कॉलोनी में रहना शुरू किया था। वार्ड बॉय की नौकरी करके ही परिवार का पालन-पोषण करता था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।