हिंडन एयरपोर्ट से हर दिन मिलेगी पटना और वाराणसी के लिए फ्लाइट, समय और पैसे की होगी बचत
साहिबाबाद के हिंडन एयरपोर्ट से पटना और वाराणसी के लिए उड़ानें शुरू हो गई हैं। एयर इंडिया एक्सप्रेस द्वारा संचालित ये उड़ानें गाजियाबाद और आसपास के क्षेत्रों के निवासियों को दिल्ली हवाई अड्डे जाने की परेशानी से बचाएंगी। अब पटना और वाराणसी के लिए हर दिन उड़ानें उपलब्ध रहेंगी जिससे समय और पैसे की बचत होगी।

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। बिहार के पटना व वाराणसी की फ्लाइट लेने के लिए भी अब दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। गाजियाबाद, नोएडा, मेरठ, बुलंदशहर, हापुड़ समेत आसपास के जिलों के लोगों को अब खास सहूलियत हिंडन एयरपोर्ट से मिलनी ही शुरू हो गई है। बृहस्पतिवार से हिंडन सिविल टर्मिनल से पटना व वाराणसी के लिए उड़ान सेवा शुरू हो गई है। इससे सबसे ज्यादा लाभ एनसीआर में रहने वाले बिहार के लोगों को हुआ है।
दोनों शहरों के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस एयरलाइन द्वारा फ्लाइट का संचालन शुरू किया गया है। हफ्ते में सातों दिन फ्लाइट का संचालन किया जाएगा। हिंडन एयरपोर्ट से फ्लाइट एक घंटा 45 मिनट में पटना व एक घंटा 35 मिनट में वाराणसी पहुंचेगी। इस एक तरफ लोगों का वक्त बचा है, वहीं दूसरी ओर खर्च भी कम आएगा। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिले के लोगों को दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचने में मोटी रकम खर्च करनी पड़ती थी।
कैब का खर्चा एक तिहाई से भी काम रह जाएगा
गाजियाबाद से फ्लाइट लेने पर कैब का खर्चा एक तिहाई से भी काम रह जाएगा। मेरठ के लोग नमो भारत से गाजियाबाद आ सकते हैं। साहिबाबाद नमो भारत स्टेशन उतरकर हिंडन एयरपोर्ट जा सकेंगे। साहिबाबाद नमो भारत स्टेशन से हिंडन एयरपोर्ट की दूरी सिर्फ 15 से 20 मिनट की है। कुल मिलाकर पटना व वाराणसी की फ्लाइट पकड़ने में सहूलियत और पैसे की बचत है।
दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से दोनों ही शहरों की फ्लाइट के टिकट की कीमत हिंडन एयरपोर्ट की कम है। पहले दिन पटना से 175 यात्री आए और इतने ही यहां से पटना गए। वहीं, वाराणसी की फ्लाइट से 118 लोग आए और 163 यात्री वाराणसी गए।
जम्मू को छोड़ सभी शहरों के लिए सामान्य हो रहा संचालन
बीते दो माह से हिंडन एयरपोर्ट से लगातार उड़ाने शुरू हो रही हैं। हिंडन हवाई अड्डे से गोवा, भुवनेश्वर, बंगलूरू, चैन्नई, नांदेड, किशनगढ़, आदमपुर, लुधियाना, भठिंडा, किशनगढ़, कोलकाता, जम्मू, जयपुर समेत कुल 13 शहरों के लिए उड़ान सेवा शुरू हुई। इनमें से केवल जम्मू की उड़ान बंद हुई है।
बृहस्पतिवार को वाराणसी व पटना के लिए उड़ान शुरू होने से अब यहां से 14 शहर जुड़ गए हैं। अगर जम्मू की फ्लाइट बंद नहीं होती तो 15 शहर जुड़े होते। एयरपोर्ट निदेशक उमेश यादव का कहना है कि सभी फ्लाइट पहले से निर्धारित शेड्यूल के अनुसार ही उड़ान भर ही हैं। ज्यादातर फ्लाइट फुल चल रही हैं।
पटना की फ्लाइट का शेड्यूल:
- सुबह 11:55 पर फ्लाइट पटना से रवाना होगी जो दोपहर 1:40 पर हिंडन एयरपोर्ट पहुंचेगी।
- दोपहर 2:40 पर हिंडन एयरपोर्ट से फ्लाइट पटना के लिए रवाना होगी जो शाम 4:25 पर पटना पहुंचेगी।
वाराणसी की फ्लाइट का शेड्यूल:
- सुबह 11:05 पर वाराणसी से रवाना होगी जो दोपहर 12:40 पर हिंडन एयरपोर्ट पहुंचेगी।
- दोपहर 1:35 पर हिंडन से रवाना होगी जो दोपहर 3:10 पर वाराणसी पहुंचेगी।
पटना के लिए उड़ान सेवा शुरू होने से काफी राहत मिली है। अब आसानी से जरूरी कार्यों से पटना आ-जा सकेंगे। अभी तक दिल्ली जाना पड़ता था। - सोनू यादव, यात्री
मुझे काम के सिलसिले में पटना जाना होता रहता है। अभी तक पटना जाने के लिए दिल्ली जाना पड़ता था, लेकिन अब हिंडन से उड़ान सेवा शुरू होने से राहत मिली है। - सुमित, यात्री
मैं इंदिरापुरम में रहता हूं। वाराणसी काम के सिलसिले में आना-जाना होता रहता है। पहले दिल्ली जाना पड़ता था अब हिंडन एयरपोर्ट से फ्लाइट मिलने से राहत मिली है। - पवन भार्गव, यात्री
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।