Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाजियाबाद की इस सोसायटी में विस्फोटक मिलने से मचा हड़कंप, किरायेदारों को सत्यापन कराना अनिवार्य

    Updated: Sat, 03 May 2025 06:30 AM (IST)

    साहिबाबाद के भारत सिटी फेज-वन सोसायटी में विस्फोटक सामग्री मिलने से दहशत फैल गई है। एओए ने सभी 550 किरायेदारों का सत्यापन कराने का फैसला किया है। सुरक्षा में चूक के कारण निवासियों में चिंता है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं।

    Hero Image
    विस्फोटक मिलने के बाद से लोगों में दहशत, 550 किराएदारों का सत्यापन कराएगी एओए।

    जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। भारत सिटी फेज-वन सोसायटी में आतिशबाजी व विस्फोटक सामग्री मिलने से लोगों में दहशत है। लोगों ने कहा कि अगर विस्फोटक सामग्री में आग लग जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था। इसमें लोगों की जान भी जा सकती थी। इस पर सोसायटी की एओए ने सभी 550 किराएदारों का सत्यापन कराने की तैयारी कर ली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत सिटी सोसायटी फेज-वन के 18 टावर में कुल 1800 फ्लैट हैं। इनमें से 1946 फ्लैट में लोग रह रहे हैं। इनमें से 30 प्रतिशत फ्लैट में किराएदार रह रहे हैं। एओए पदाधिकारियों का कहना है कि नई एओए गठित हुए करीब एक माह हुआ है। 15 दिन के अंदर सोसायटी में रहने वाले सभी किराएदारों के सत्यापन की जांच होगी। अगर कोई बिना सत्यापन रहता पाया गया तो उसे पुलिस-प्रशासन से सत्यापन कराकर देना होगा। ऐसा नहीं करने पर फ्लैट खाली करा दिया जाएगा।

    नए किराएदारों को बिना पुलिस-प्रशासन के सत्यापन के रहने की अनुमति नहीं दी जाएगी। सोसायटी के अंदर इस तरह से विस्फोटक सामग्री आ जाने से सुरक्षा एजेंसी पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। सुरक्षा एजेंसी के सुरक्षा गार्डों की भी सभी बिंदुओं पर जांच की जाएगी। यह लोगों की सुरक्षा के लिए बहुत जरूरी है।

    दूसरे की पार्किंग में रख दी थी विस्फोटक सामग्री व आतिशबाजी

    आरोपित मोहित गोस्वामी ने सोसायटी के टावर सी-टू में फ्लैट नंबर 601 किराए पर ले रखा था। उसका दोस्त रिंकू कभी-कभी फ्लैट पर आता था। बुधवार देर रात करीब 3:30 बजे माल वाहक वाहन से आतिशबाजी की सामग्री व विस्फोटक लेकर पहुंचे थे। जिस टावर के फ्लैट में आरोपित रहते थे उसी से सटे हुए टावर सी-वन की पार्किंग में आतिशबाजी व विस्फोटक सामग्री रख दी थी।

    सिक्योरिटी गार्ड ने निरीक्षण के दौरान लगाया गड़बड़ी का पता

    एओए पदाधिकारियों का कहना है कि जिस तरह से माल रखा गया वह फ्लैट में भी पटाखे बनाने का कार्य शुरू कर सकते थे। जिससे हादसा हो सकता था। बृहस्पतिवार सुबह करीब 9:30 बजे सिक्योरिटी गार्ड सुमित निरीक्षण पर घूम रहा था तो उसी दौरान उसे दुर्गंध आने लगी। उसने उसे करीब से जाकर देखा। तब पता चला। जानकारी उसने सिक्योरिटी आफिसर नीरज चौधरी व एओए को दी। सिक्योरिटी आफिसर नीरज ने ही डायल-112 पर काल करके पुलिस को सूचना दी थी।

    वर्जन सभी नए किरायेदार जो आएंगे उनकी पुलिस-प्रसाशन से जांच के बाद रहने की अनुमति मिलेगी। पूर्व एओए के कार्यकाल में जो किराएदार शिफ्ट किए हैं उनका सत्यापन कराया जाएगा। निवासियों की सुरक्षा सर्वोपरि है। इसके लिए सुरक्षा एजेंसी पर भी कड़ी कार्रवाई होगी।इतना मात्रा में विस्फोटक पदार्थ अंदर कैसे आया। - जय प्रकाश ठाकुर, अध्यक्ष, एओए, भारत सिटी फेज-वन

    यह भी पढ़ें- Ghaziabad में पुलिस ने बदला काम करने का तरीका, अब सिर्फ 10 दिन में होगा वेरिफिकेशन; पढ़ें पूरी डिटेल